भारत ने 12 मिराज विमानों से पाकिस्तान में 50 किमी अंदर घुसकर 21 मिनट तक की बमबारी

मिराज पाकिस्तान वायुसेना

PC : Zee News

पाकिस्तान को पुलवामा हमले का भारतीय वायुसेना ने मुहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर 1000 किलो के बम बरसाए हैं। पाकिस्तान ने खुद माना है कि, भारतीय विमानों ने सीमा पार करके बम बरसाए है। पाकिस्तान ने बकायदा इसकी वीडियो भी बनाई है।

खबरों के अनुसार भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने आज तड़के पठानकोठ एयरबेस से उड़ान भरी। यहां से उड़ान भर इन भारतीय विमानों ने एलओसी पार कर बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में मौजूद जैश के आतंकी कैंपों पर बम बरसाए। गौरतलब है कि, बालकोट पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में स्थित है। यह एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर है।

सूत्रों के अनुसार वायुसेना के विमानों ने कुल 21 मिनट तक बमबारी की है। भारतीय वायुसेना मुजफ्फराबाद से घुसी और एलओसी पार पाकिस्तान में 509 किलोमिटर अंदर तक जाकर बमबारी की। वायुसेना ने मुजफ्फराबाद में 7 मिनट (3.48 बजे से 3.55 बजे तक), चकौटी में 6 मिनट (3.58 बजे से 3.55 बजे तक) और बालाकोट में 8 मिनट तक बम बरसाए। इस बमबारी में अभी तक 200 से 300 आतंकवादियों और 5 पाकिस्तानी सैनिकों के मरने की खबर आई है।

बता दें कि मिराज-2000 वह शक्तिशाली लड़ाकू विमान है जो युद्ध के क्षेत्र में पलक झपकते ही दुश्मन देश की तस्वीर ही बदल देने की ताकत रखते हैं। मीराज 2000 एक फ्रांसिसी लडाकू विमान है, जो कि डसॉल्ट कंपनी द्वारा बनाया गया है। इस विमान को वज्र नाम दिया गया है। डसॉल्ट वही कंपनी है जिससे भारत राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा कर रहा है। मिराज वायु सेना का प्राइमरी फाइटर प्लेन है। यह लड़ाकू विमान दुश्मन के इलाके में लेजर गाइडेड बम से हमला करने में सक्षम है। भारतीय वायुसेना के पास इस समय 51 मिराज लड़ाकू विमान हैं। ये लड़ाकू विमान 1985 में भारतीय वायूसेना का हिस्सा बने थे। ये वही लड़ाकू विमान है जिसने करगिल जंग के दौरान पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाए थे।

भारतीय वायुसेना की इस साहसिक कार्रवाई से पाकिस्तान हक्का-बक्का रह गया है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की निगरानी रडार को जाम कर दिया जिससे पाकिस्तान इस पूरी कार्रवाई से पूरी तरह अनभिज्ञ रहा। पाकिस्तानी भारतीय विमानों का वीडियो बनाते ही रह गए और भारत ने पाक से पुलवामा का बदला ले लिया। जब तक पाकिस्तान के लड़ाकू विमान हरकत में आते तब तक को भारतीय वायुसेना पाकिस्तान में बम बरसा चुकी थी। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर के दावे से साफ पता चलता है कि, जब तक पाकिस्तानी सेना हरकत में आई तब तक भारतीय वायुसेना अपना काम कर चुकी थी।

Exit mobile version