भाजपा ने की दुनिया के सबसे बड़े अभियान की शुरुआत, देश के 10 करोड़ लोग होंगे शामिल

भारत के मन की बात बीजेपी

PC; Samachar Jagat

भारत निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक अनोखी पहल की है जिससे आम जनता सीधे पीएम मोदी से जुड़ सके। सोमवार को बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनता से सुधार हेतु लगभग 10 करोड़ लोगों से सुझाव मांगने के लिए महीने भर ‘भारत से मन की बात, मोदी के साथ’ के नाम का एक अभियान चलाएगी। इन सुझावों के आधार पर ही पार्टी अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी। इस अभियान की शुरुआत प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश प्रभारी जे.पी नड्डा ने लखनऊ में की।

योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश में इसकी शुरुआत करते हुए कहा, “कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दुनिया के सबसे बड़े अभियान ‘भारत के मन की बात मोदी के साथ’ का शुभारंभ किया था। आज से पांच वर्ष पहले भारत की स्थिति खराब थी। देश के अंदर एक अविश्वास का माहौल था। दुनिया में भी भारत की साख को काफी गहरा धक्का लग रहा था। देश अराजकता और भ्रष्टाचार का शिकार हो चुका था। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद देश ने काफी तरक्की की है। यही नहीं देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है और देश अविश्वास के माहौल से बाहर निकलने में कामयाब हुआ है।”

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “कोई सोच सकता था कि देश में 9 करोड़ लोगों को शौचालय प्राप्त होगा। 2014 से लेकर 2018 के बीच 12 करोड़ लोगों को रसोई गैस के कनेक्शन वितरित किए गए।“ उन्होंने कहा, “भारत के मन की बात बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। ये 2019 के घोषणा पत्र का आधार बनेगा। इस अभियान को जनता तक टॉल फ्री नम्बर,वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही लोग ट्विटर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी सुझाव दे सकते हैं। इस अभियान में अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा कौशल,विदेश नीति जैसी कुल 12 श्रेणियों में अपनी बात सुझाव दे सकते हैं।“ ये पहली बार होगा जब कोई राजनीतिक दल अपने चुनावी घोषणापत्र को तैयार करने के लिए व्यापक रूप से जनसंपर्क करेगी।

वास्तव में ये अभियान शुरू कर बीजेपी ने बहुत ही सही कदम उठाया है। इस अभियान से आम जनता में ये भी संदेश पहुंचेगा कि देश को किसी कमजोर और मजबूर गठबंधन की नहीं बल्कि मजबूत और पूर्ण बहुमत वाली सरकार की न सिर्फ जरुरत है बल्कि उन्हें मोदी सरकार को दोबारा मौका देना चाहिए।पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ये रणनीति चुनावी घमासान में पार्टी के लिए ब्रह्मास्त्र का काम करेगा जिससे लोकसभा चुनावों के बाद मोदी सरकार की वापसी की राह आसान होगी। विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन के चक्रव्यूह को भेदने के लिए ये अभियान बड़ा हथियार साबित हो सकता है।

खबरों की मानें तो इस अभियान के लिए बीजेपी 7500 सुझाव पेटिकाएं देश के कई जगहों पर रखेगी जिसमें प्रमुख हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और दूसरे सार्वजनिक स्थलों शामिल हैं। इन पेटियों में लोग अपने सुझाव लिखकर डाल सकेंगे। इसके अलावा लोग ईमेल, फोन नं. (6357171717) पर मिस्ड कॉल, वेबसाइट भारत के मन की बात,फेसबुक,ट्विटर, व्हाट्सएप,सुझाव पत्र के जरिये भी अपनी बात भारत सरकार तक पहुंचा सकेंगे। वहीं इन सुझावों और पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने क्षेत्रों के सुझाव एकत्रित करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संकल्प पत्र तैयारी समिति इन सभी सुझावों पर विचार विमर्श करने के बाद ही घोषणापत्र की रुपरेखा तैयार करेंगे। बीजेपी और पार्टी के नेताओं को पूरा भरोसा है कि ये योजना जरुर सफल होगी जिसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। वहीं अम जनता भी सीधे अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकेगी तो निश्चित ही इससे कई वो समस्याएं भी बाहर निकलकर आएँगी जो अज के समय में दब कर रह जाती हैं। वास्तव में ये एक सराहनीय कदम है जिससे भविष्य में बीजेपी को न सिर्फ फायदा होगा बल्कि वो आम जनता से भी जुड़ सकेगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में इस अभियान आगामी चुनाव के नतीजों पर कैसा होगा।

Exit mobile version