भारत की कार्रवाई से थर्राया पाकिस्तान तो भारत में सेना को बधाई देने का लगा तांता

पाकिस्तान भारतीय वायुसेना एयर स्ट्राइक

PC: Twitter

पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के कैंप पर हमला करके बदला ले लिया है। न्यूज़ एजेंसी एनएनआई के मुताबिक आज सुबह ही वायुसेना के मिराज विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और चकोटी में जबरदस्त बमबारी की और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। धमाकों की गूंज इस्लामाबाद तक सुनाई दी। खुद पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्‍ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कि ‘भारतीय वायुसेना के विमान नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए मुजफ्फराबाद सेक्‍टर में घुस आए।’

दरअसल, भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान पर हमला बोल दिया और 1000 किलो के बम गिराए गए। इससे पाकिस्तान को भारी क्षति हुई है। इस एयर स्ट्राइक में भारत ने जैश के 3 कंट्रोल रूम तबाह कर दिया है। भारतीय वायुसेना द्वारा की गयी बमबारी में पाकिस्तान के चकोटी, मुजफ्फराबाद और बालाकोट में भारी तबाही हुई है और 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई पर भारत में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर भारतीय वायुसेना की सराहना की जा रही है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी। दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर कैबिनेट समिति (CCS) की अहम बैठक भी हो गयी है। इस हमले से भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान कार्रवाई करने की धमकी देगा तो भारत उसका तगड़ा जवाब देने के लिए तैयार है। पाक पर हमले के लिए वायुसेना ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना ने करीब 21 मिनट तक पाकिस्तान में बमबारी की जिसमें ह पाक के तीन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल के कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गये और 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। ये हमला मुजफ्फराबाद में 7 मिनट (3:48 बजे से 3:55 बजे तक),  चकौटी में 6 मिनट (3:58 बजे से 3:55 बजे तक) और बालाकोट में 8 मिनट तक बम गिराए गये।

वहीं इस हमले पर भारत में विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया हैरान कर देने वाली रही। कभी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाली विपक्षी पार्टियां इस एयर स्ट्राइक की सराहना कर रही हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं वायु सेना के पायलटों को सैल्यूट करता हूं।“ वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “भारतीय वायु सेना के पायलट्स की बहादुरी को सलाम करता हूं। जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला करके हमें गौरान्वित महसूस कराया।“

वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस हमले पर कहा, “वास्तव में ये ज्यादातर हमारे अपने इलाके पर था, जिसे PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा जाता है) कहते हैं। तो आप हमेशा अपने क्षेत्र में बम गिरा सकते हैं, कुछ भी गलत नहीं। भले ही ये उनका क्षेत्र था, हमारे पास संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत आत्मरक्षा का अधिकार है। वो हम पर हमला करते रहे हैं और कहते हैं कि हम भारत को 1000 कट्स देना चाहते हैं, इसलिए हमारी सरकार ने उन्हें 1000 बम देकर सही काम किया।“

वहीं इस एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान दहशत में है और अब पाक विदेश मंत्री ने बैठक बुलाई। पाक ने तुरंत इमरजेंसी बैठक बुलाई है। वहीं भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान वायु सेना द्वारा किसी भी संभावित कार्रवाई का जवाब देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के साथ-साथ सभी वायु रक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट किया है। बता दें कि इससे पहले भारत ने साल 2016 में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी।

भारत ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 12 दिनों बाद ही पाकिस्तान में आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक की है। ये पहली बार है जब शांतिकाल में भारतीय वायुसेना में सीमा लांघी है और पाकिस्तान पर हमला किया हो। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने भी भारतीय विमानों के पाक में पीओके में घुसने की बात मान रही है लेकिन उसने किसी बड़े नुकसान की खबर को ख़ारिज कर रही है। हालांकि, आपातकाल बैठक पाकिस्तान के डर को साफ़ बयां कर रहा है।

Exit mobile version