भारत ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 12 दिनों बाद ही पाकिस्तान में आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक की है। न्यूज़ एजेंसी एनएनआई के मुताबिक आज सुबह ही वायुसेना के मिराज विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और चकोटी में जबरदस्त बमबारी की और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में कितने आतंकी मारे गये हैं इसकी अभी जानकारी नहीं है। हालांकि, ये माना जा है कि इस बमबारी में मारे गए आतंकियों की संख्या 200 से 300 हो सकती ही। इस बार पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की है लेकिन फिर भी वो इस तरह की किसी भी कार्रवाई से इंकार कर रहा है।
IAF Sources: 12 Mirage 2000 jets took part in the operation that dropped 1000 Kg bombs on terror camps across LOC, completely destroying it pic.twitter.com/BP3kIrboku
— ANI (@ANI) February 26, 2019
ये पहली बार है जब शांतिकाल में भारतीय वायुसेना में सीमा लांघी है और पाकिस्तान पर हमला किया है। पाकिस्तानी सेना ने भी भारतीय विमानों के पाक में पीओके में घुसने की बात मान रही है लेकिन उसने किसी बड़े नुकसान की खबर को ख़ारिज कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायुसेना के सूत्रों के हवाले से कहा, ’26 फरवरी की तड़के सुबह भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एलओसी पारकर पाकिस्तान के बालाकोट, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और चकोटी में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम गिराए गए हैं। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया।’
Sources: Balakot, Chakothi and Muzaffarabad terror launch pads across the LOC completely destroyed in IAF air strikes. JeM control rooms also destroyed pic.twitter.com/cSE0TjVsBS
— ANI (@ANI) February 26, 2019
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर आसिफ गफूर ने भारतीय वायुसेना पर आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना का विमान एलओसी पार करके पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुस आया था लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और वायुसेना को वापस लौटना पड़ा था। अपने पहले ट्वीट में पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर आसिफ गफूर ने लिखा था, ‘भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत उसका जवाब दिया। भारतीय विमान वापस लौटे। इसके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।’ आगे ट्वीट में गफूर ने लिखा था, ‘भारतीय विमानों ने मुजफ्फराबाद इलाके से घुसपैठ की। पाकिस्तानी वायुसेना ने समय पर और प्रभावी कार्रवाई की जिसके कारण भारतीय वायुसेना वापस लौट गई। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई हताहत हुआ।’ हालांकि, सच्चाई ये है कि वायुसेना ने पाकिस्तान पर हमला कर भारी नुकसान पहुंचाया है। खुद पाकिस्तान ने इस हमले का वीडियो बनाया है।
भारतीय सेना द्वारा की गयी ये एयर स्ट्राइक पाकिस्तान के नापाक हरकतों को भारत का जवाब है। पुलवामा में हमले के बाद भी बार बार पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ जिलों में एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। ऐसे में भारत की ये कार्रवाई उसे ये बताने के लिए काफी है कि अगर भारत अपने पर आया तो पाकिस्तानी सेना कहीं भी नहीं टिकती।