भारतीय पत्रकार ने की पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद

पत्रकार पाकिस्तान सुमित अवस्थी

मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर हमला किया और पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया। वायुसेना के मिराज विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और चकोटी में जबरदस्त बमबारी की और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। यही नहीं 300-400 के करीब आंतकियों को भी मार गिराया है। इस हमले पर पाकिस्तान वही पुराना राग अलाप रहा है कि कोई हमला हुआ ही नहीं है और भारत झूठ बोल रहा है। अब इसपर जब एबीपी न्यूज़ के पत्रकार सुमित अवस्थी ने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की वरिष्ठ पत्रकार मोना आलम की बोलती बंद कर दी। इस दौरान पाक पत्रकार का झूठ उनकी भाषा में साफ़ नजर आ रहा था।  

https://youtu.be/fjKRf8GexYA

दरअसल, पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को बालाकोट ले जाने की बात कही थी लेकिन बाद में पाक ने कहा कि वो बाद में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को बालाकोट लेकर जायेंगे। पाक के इस रुख में बदलाव पर एबीपी न्यूज़ ने पाक की वरिष्ठ पत्रकार मोना आलम से बातचीत की। इस दौरान एबीपी न्यूज़ के पत्रकार सुमित अवस्थी पाक की वरिष्ठ मोना आलम से सवाल किया कि, “कितना और झूठ बोलेंगी आप मोना? कितने और सबूत चाहिए आपको?” इस सवाल के जवाब में मोना ने कहा कि “हमने कभी ये नहीं कहा कि भारत ने हमला नहीं किया बल्कि अगर हमारी तरफ से देर रात ट्वीट हुआ होता तो शायद भारतीय मीडिया को पता ही नहीं चलता है। आपने हमला हमारे दरफ्तों पर किया है। आप जो 300 डेथ रेट बता रहे हैं वो सच नहीं है। मैं उस जगह पर जा चुकी हूं वहां ऐसा कोई ट्रेनिंग कैंप नहीं है। जैश-ए-मोहम्मद का कैंप नहीं है। ये अपना पर्सनल अकाउंट बता रही हूं अधिकारिक नहीं।” इसपर सुमित अवस्थी ने कहा कि “क्या आज आप गयी थीं? इस हमले के बाद गयी थीं?” इसपर मोना ने कहा कि “नहीं मैं कुछ महीने पहले गयी थी और फिर से जाउंगी जरुर जाउंगी।” इसपर एबीपी न्यूज़ के पत्रकार ने कहा कि जाउंगी और जाने में अंतर होता है। अज जब कैंप को खत्म कर दिया गया तो इस हमले के बाद फैक्ट्स चेक क्यों नहीं किया? आप एक पत्रकार हैं और हमले के तुरंत बाद वहां क्यों नहीं गयीं? आपकी आर्मी ने कहा था पत्रकरों को लेकर जायेंगे तो क्यों नहीं लेकर गये?

पहले तो कहती हैं कि कोई आतंकी कैंप नहीं है, फिर कहती हैं कोई हमला नहीं हुआ है, और फिर कह रही हैं कि पाक जवाब देगा। पाकिस्तान की वरिष्ठ पत्रकार खुद ही काफी कंफ्यूज हैं। हमले से उनमें गुस्सा तो बहुत है लेकिन छुपाने का प्रयास भी बखूबी कर रही हैं।

भारतीय पत्रकार के सवालों से पाक की वरिष्ठ पत्रकार के धीमे सूर में जवाब और तोड़-मोड़ कर बोलना उनके झूठ को साफ़ दर्शा रहा तह। भारतीय पत्रकार को जवाब देते हुए मोना ने कहा, “अगर आप यहां हो तो आपको ये चीज दिखा भी सकती हूं और मैं आपके ऑडियंस को भी बता दूं यहां इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सुबह से बारिश हो रही है और आप कोई भी न्यूज़ चैनल की वैदर अपडेट्स भी चेक कर सकते हैं यहां सुबह से मुसलाधार बारिश हो रही है। मौसम खराब होने की वजह से हमारे हेलिपैड उड़ान अन्हीं भर सके। आपके तो मिराज भी आये हैं उन्हें भी पता होगा।” एबीपी न्यूज़ के पत्रकार ने करारा हवाब देते हुए कहा “आप बहाने न ढूंढें। क्या आपके यहां सड़क नहीं है? आप सड़क मार्ग से भी तो अज सकती थीं फिर अप क्यों नहीं गयी? कैसी पत्रकार है आप ? आपने होमवर्क नहीं किया। इस बारिश के मौसम में भी हमारे मिराज गये और वापस भी आ गये। आतंकियों के कैंप को खत्म करके वापस आ गये और आपके यहां कोई घटनास्थल पर पहुंचा भी नहीं। आप फर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े कितने भी ट्वीट कर लें तो भी एक भी मुल्क ने भारत के गुस्से को लेकर एक भी ट्वीट नहीं किया। आपके यहां मसूद अजहर और हाफिज सईद खुला घुमा रहा है या नहीं?” इसपर मोना ने कांग्रेस को लेकर बात घुमाने की कोशिश लेकिन भारतीय पत्रकर ने साफ़ शब्दों में कहा कि आज पाक पर हुई कार्रवाई से पूरा देश खुश है और पूरा देश सरकार के साथ है।” यही नहीं भारतीय पत्रकार ने तो साफ़ शब्दों में कहा कि अगर आपके यहां भारतीय विमानों ने हमला नहीं किया तो आप घटनास्थल पर जायें और कैमरे के सामने दिखायें कि भारत के दावें झूठे हैं। आप वहां जाकर दिखाएं। जब पाक सेना सबूत मिटा देगी तब आप दिखाएंगी? इसपर पाक की पत्रकार बैटन को घुमाने लगी तो एबीपी न्यूज़ के पत्रकार एन कहा कि 80 किलोमीटर तक पाक में हमारी सेना घुसी। मैं आपकी चिढ़ को समझ सकता हूं।” इसपर मोना ने कहा कि भारतीय सेना सिर्फ 4-5 किलोमीटर ही अंदर आये थे तो सुमित अवस्थी ने साफ़बीबीसी की रिपोर्ट का हवाला दिया और पाक पत्रकार की बोलती बंद कर दी। यही नहीं खुद पाक की पत्रकार ने स्वीकार कर लिया कि हां भारत आया था पाक की सीमा में 80 किलोमीटर तक। “

इस पूरे वीडियो से स्पष्ट है कि पाकिस्तान भी जानता है कि हमला हुआ है लेकिन किरिकरी होने के डर से इस बात को मानने से इंकार करता रहा है। चाहे वो सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक भारत ने पाक को करारा जवाब दिया है। यहां तक कि पाकिस्तानी मीडिया भी अपनी जनता को झूठ दिखाती है और बड़े आत्मविश्वास से झूठ बोलकर अपनी जनता को बेवकूफ बनाती है।  भारत ने पाक के झूठ को एक बार नहीं बल्कि बार बार बेनकाब किया है लेकिन पाक फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता पर अब वो ये जरुर समझ गया है कि भारत उसके नापाक इरादों और हरकतों पर सिर्फ आंख दिखाकर छोड़ेगा नहीं बल्कि घर में घुस कर मारेगा।

Exit mobile version