बजट से पहले मोदी सरकार का जनता को बड़ा तोहफा

बजट एलपीजी

PC: NDTV Khabar

आज पीएम मोदी अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे जिसमें किसानों, युवा, महिलाओं यहां तक कि छात्रों के लिए काफी कुछ ख़ास होगा। फिलहाल, इस ऐलान से पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है और ये तोहफा घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के दामों में करके दिया है। घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 1.46 रुपये सस्ती हो गई है जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 30 रुपये घटा है। इसी के साथ ये तीसरी बार होगा जब इतनी तेजी से रसोईं गैस सिलेंडर के दाम में कमी आई है जिसके पीछे की वजह है ईंधन पर कर का भार कम होना।

गुरुवार को देश की सबसे बड़ी रसोई गैस कंपनी इंडियन ऑयल ने अपने बयान में कहा, “मध्यरात्रि से दिल्ली में सब्सिडी वाले 14।2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 493.53 रुपये होगी जो अभी 494.99 रुपये है। वहीं, सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत भी 30 रुपये घटकर अब 659 रुपये प्रति सिलेंडर की गयी है।” दिल्ली में एलपीजी के दाम कटौती से पहले 494.99 थे जो बिना सब्सिडी के बिना यह 689 रुपए में मिल रहा था। इसका मतलब ये है कि अब फरवरी में सिलेंडरों के ग्राहकों को उनके खाते में 165.47 रुपए प्रति सिलेंडर की दर से सब्सिडी मिलेगी।

घरेलू गैस के दामों में ये सुधार यूं ही नहीं है। दरअसल, जैसे-जैसे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति में सुधार हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम घट रहे हैं वैसे-वैसे इसकी कीमत भारत में भी कम हो रही है।

बता दें कि, सरकार एक उपभोक्ता को एक साल में अधिकतम 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है लेकिन ये सब्सिडी हमेशा एक जैसी नहीं होती है। सब्सिडी विदेशी मुद्रा विनिमय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों के औसत के अनुसार तय की जाती है। फिलहाल, गैस की कीमतों में आई कमी से आम जनता में खुशी की लहर है और हो सकता है आने वाले दिनों में ये और कम हो।

आज केंद्र की मोदी सरकार बजट पेश करेगी उससे पहले घरेलू गैस की कीमतों में आई कमी से पहले ही जनता को मोदी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिल गया है। हालांकि, बजट में किसके लिए क्या ख़ास होगा इसका पता भी कुछ ही समय में लग जायेगा। फिलहाल सभी की निगाहें इस बता पर टिकी हैं कि उनके खाते में इस बार क्या ख़ास होगा। चूंकि लोकसभा चुनाव पास है तो मोदी सरकार कुछ बड़े ऐलान भी कर सकती है। आज अंतरिम बजट पीयूष गोयल की तरफ से पेश किया जाएगा लेकिन इससे पहले संसद परिसर में कैबिनेट की बैठक होगी. इसके बाद 11 बजे से बजट घोषणा का काम शुरू हो जायेगा ।

 

Exit mobile version