पाकिस्तान की भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश हुई विफल -विदेश मंत्रालय

PC: ANI

भारत-पाक के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। दोनों देशों के बीच ये तनाव और बढ़ गया जब भारत द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों पर हमला किया गया। इस हमले में 300 से अधिक आतंकी के मारे जाने की खबर हिया। इस हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर के लाम वैली में पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 प्लेन ने घुसने की कोशिश की। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया जिसके बाद ये प्लेन मर गिराया गया। इस प्लेन को मिग 21 द्वारा मार गिराया गया जिसे भारतीय वायुसेना के एक कमांडर चला रहे थे। इस दौरान ये मिग 21 जाकर पाकिस्तान के क्षेत्र में जा गिरा। वहीं पाकिस्तान ने दो भारतीय पायलट को पकड़ने का दावा किया है।

इस मामले पर विदेश मंत्रालय प्रेस ने कांफ्रेंस किया जिसमें रवीश कुमार और एयर फोर्स की ओर से एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर भी शामिल थे। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस 3:15 बजे के बाद हुई। मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा, “पीओके में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में मिलिट्री बेस के ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन, हमारी सेना की मुस्तैदी के चलते वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान भारत के मिग-21 बिसन विमान ने एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया लेकिन, इस दौरान भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान और पायलट लापता है और पाकिस्तान दावा कर रहा है पायलट उसकी कैद में है। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।”

बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर हाई लेवल की बैठक हुई। ये बैठक भारतीय वायु क्षेत्र में पाक की तरफ से घुसपैठ के बाद हुई। वहीं, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग क्रैश होने की खबर आई थी। इस हादसे में दो पायलटों की मौत की खबर थी लेकिन पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया और ये दावा किया कि उसने आईएएफ के दो पायलट को पकड़ा है। अब विदेश मंत्रालय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये पुष्टि कर दी है कि हमारा एक पायलट लापता है। अब ऐसे में सभी यही कयास लगा रहे हैं कि पाकिस्तान ने वास्तव में भारतीय वायुसेना के पायलट को पकड़ लिया है।

Exit mobile version