इस अभियान में 5 करोड़ परिवारों को अपने साथ जोड़ेगी बीजेपी, 50 लाख घरों पर फहराएगी पार्टी का झंडा

मेरा परिवार भाजपा परिवार बीजेपी अमित शाह

PC: khabarindia.in

आम चुनाव के लिए बीजेपी पूरी रणनीति के साथ सियासी रणभूमि में उतर चुकी है। इसी के मद्देनजर आज बीजेपी ने मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान की शुरुआत की है। 12 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में भाजपा ने 5 करोड़ परिवारों से जुड़ने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान के तहत बीजेपी उत्तर प्रदेश में 50 लाख घरों पर पार्टी का झंडा और स्टीकर लगाने वाली है। पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज गुजरात में अपने घर से बीजेपी का झंडा फहराकर ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ अभियान की शुरुआत की है। बीजेपी इस अभियान से पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह को घर-घर तक पहुंचाना चाहती है जिससे आम चुनाव में एक बार फिर मोदी लहर के साथ पार्टी सरकार बनाने में कामयाब हो सके।

इस दौरान शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी भी मौजूद थे। इसके बाद शाह ने देशभर में ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, “3 मार्च को विजय संकल्प रैली के लिए देश भर में हर विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ से अधिक मोटरसाइकिलें प्रचार करेंगी।’ शाह ने आगे कहा, ‘मैं देशभर में घूमता हूं। नॉर्थईस्ट से लेकर कन्याकुमारी तक और असम से लेकर गुजरात तक। देश की जनता नरेंद्र मोदी जी के साथ छत की तरह खड़ी है। जनसमर्थन लोगों की आंखों में दिखाई पड़ता है।’

बीजेपी ने मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के लिए सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया हुआ है। ट्वीटर पर बीजेपी के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जनता को संदेश दे रहे हैं। वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं, ‘मैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 12 फरवरी को करोड़ों देशवासियों के साथ अपने घर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा और स्टिकर लगाकर मेरा परिवार भाजपा परिवार की शुरुआत कर रहा हूं। हम 2019 के चुनाव में फिर एक बार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मोदी जी के साथ खड़े रहेंगे।’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में यह अभियान चार चरणों में चलेगा। मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के तहत 12-13 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, महापौर अपने घरों पर कार्यकर्ताओं को बुलाकर चाय पर करेंगे चर्चा और अपने घरों पर भाजपा का झंडा फहराएंगे। इसके साथ ही पार्टी इस अभियान को सोशल मीडिया से भी जोड़ रही है। पार्टी कार्यकर्ता अभियान की फोटो खींचकर हैशटैग (#MeraPariwarBhajapaPariwar) के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर आमजन को इस अभियान में जोड़ेंगे।

भारतीय जनता पार्टी इस अभियान के माध्यम से आम चुनावों से पहले जनता के बीच जाकर बीजेपी की लहर बनाने का काम कर रही है। बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह की देखरेख में चल रहा यह अभियान आने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत में अहम भुमिका निभाने वाला है।

Exit mobile version