कायराना हरकत करने के बाद अब भारत से अमन की भीख मांग रहा पाकिस्तान, कहा- हम जंग नहीं चाहते

आसिफ गफूर भारत

PC : chitralekha

भारत द्वारा मंगलवार तड़के की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। इस एयर स्ट्राइक के बाद भारत की ओर से कहा गया था कि, हमने सेना को टारगेट नहीं करते हुए सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया। इसके बाद भी बौखलाए पाकिस्तान ने आज सुबह भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की जुर्रत की। पाकिस्तान के एफ-16 विमान भारतीय सीमा में दाखिल हुए लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया और एक एफ-16 विमान को भी मार गिराया। मारे जाने के बाद यह विमान पीओके में जा गिरा। उस विमान से पैराशूट से एक पायलट को उतरते हुए भी देखा गया। इस प्रक्रिया में भारत को भी एक मिग विमान का नुकसान हुआ है साथ ही एक पायलट लापता है। विडंबना यह है कि, पाक एक तरफ तो सैन्य कार्रवाई की जुर्रत कर रहा है और दूसरी तरफ भारत से रहम की भीख भी मांग रहा है।

बुधवार सुबह भारतीय सीमा में पाकिस्‍तानी वायुसेना के घुसने की कोशिशों के बाद पाकिस्तान ने भारत से शांति और बातचीत की अपील की है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्‍ता आसिफ गफूर ने कहा है कि हम जंग नहीं चाहते हैं। हम शांति के पक्षधर हैं। अब सवाल यह है कि, जब पाकिस्तान जंग नहीं चाहता तो उसने आज सुबह भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश क्यों की?

दरअसल, पाकिस्तान डरा हुआ है। उसके पास भारत से लड़ने का ना तो सामर्थ्य है और ना ही उसके पास इतनी सैन्य शक्ति है। वह सिर्फ अपने देश में और दुनिया में अपनी नाक बचाने की कोशिश करता दिख रहा है। पाकिस्तान ने आज कहा कि उसके विमानों ने ‘आत्मरक्षा’ के लिए नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में हमला किया।

पाकिस्तान के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘आज, पाकिस्तानी वायुसेना ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में रहते हुए नियंत्रण रेखा के पार हमला किया।’ पाक विदेश विभाग ने कहा, ‘पाकिस्तान ने इसलिए गैर सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया और यह ध्यान में रखा कि किसी की जान न जाए और आसपास कोई नुकसान न हो। इसका एकमात्र उद्देश्य हमारे अधिकारों, इच्छा और क्षमताओं को दिखाना था। हमारा मकसद तनाव को बढ़ावा देना नहीं है लेकिन अगर मजबूर किया गया तो हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’ पाक ने कहा ‘यह कार्रवाई एक स्पष्ट चेतावनी है और इसे दिन में किया गया है। पिछले कुछ वर्षों से कोई भी बहानेबाजी और कोई भी दिन चुनकर भारत आक्रामकता दिखाता रहा है।’

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्‍ता आसिफ गफूर का बयान और पाकिस्तान के विदेश विभाग के बयान को समानांतर रखकर देखें तो साफ पता चलता है कि, पाकिस्तान डरा हुआ है। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद विपक्षी पार्टियों और वहां की आवाम का पाक पीएम इमरान खान पर लगातार दबाव बन रहा था। इस दबाव में आकर पाकिस्तान ने कायराना हरकत की। उसने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाईक्षेत्र का उल्लंघन करने की कोशिश की और खाली जगह देखकर बम फोड़कर चले गए। यह पाकिस्तान द्वारा देश और दुनिया में अपनी नाक बचाने के लिए किया गया एक कायराना कदम था। लेकिन, पाक को इसका भी खामियाजा भुगतना पड़ा और वह अपने एक एफ-16 विमान से हाथ धो बैठा।

भारत के कड़े तेवर के बाद पाकिस्तान अब सरेंडर मोड में है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा है कि पाकिस्तान जंग नहीं चाहता। उनका कहना है कि,  दुनिया में कोई मसला जंग से हल नहीं होता। वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्‍ता आसिफ गफूर ने भारत पर युद्ध का सौदा करने का आरोप भी लगाया है। आज सुबह किये सीमा उल्लंघन के बारे में उन्होंने कहा कि, हम यह साबित करना चाहते थे कि हमारे पास खुद का बचाव करने की क्षमता है।

अब सवाल यह है कि, अगर पाकिस्तान भारत को अपनी सैन्य शक्ति दिखाना चाहता है तो फिर वह हमसे रहम की भीख क्यों मांग रहा है। खबरें तो ये भी हैं कि, पाकिस्तान के पास अपने विमानों में भरने के लिए तेल तक नहीं है। इसी संबंध में उन्होंने आज एक आपात बैठक भी की है। लब्बोलुआब यह है कि, पाकिस्तान डरा हुआ है और साथ ही भारत को आंख भी दिखाना चाहता है। पाकिस्तान को अब समझ लेना चाहिए कि अगर उसने अपनी जमीन से आतंक को खत्म करने की कोशिश नहीं की तो भारत इस तरह की कार्रवाई दोबारा करने से नहीं चूकेगा।

Exit mobile version