पाकिस्तानी मीडिया का घिनौना चेहरा, आतंकियों को बताया ‘फ्रीडम फाइटर’

पाकिस्तान मीडिया आतंकी

PC: Jagran

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में देश के 44 जवान शहीद हो गये। इस हमले से पूरा देश आक्रोशित है और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाये जाने की मांग कर रहा है। वहीं पाकिस्तान है कि अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस हमले पर पाक सरकार और वहां की मीडिया का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। पाक मीडिया ने न सिर्फ इस हमले को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा करवाया गया हमला कहा गया बल्कि कुछ ने तो ये तक कहा कि जिसने जवानों के काफिले पर हमला करने वाले लोगों को ‘फ्रीडम फाइटर’ हैं। एक देश में आतंकी हमला होता है और उस देश के कई जवान शहीद हो जाते हैं लेकिन जो इसके लिए जिम्मेदार है वो फ्रीडम फाइटर कैसे हो सकता है? क्या पाकिस्तान की गरीबी उसके सर चढ़ कर बोल रही है कि वो आतंकी को ‘फ्रीडम फाइटर’ बता रहा है? पाक खुद ही भारत में आतंकी हमला करवाता है और फिर हमलावरों को ‘फ्रीडम फाइटर’ बता कर अपने झूठी खबर प्रसारित करता है। साथ ही भारत के लिए और भी ज्यादा नफरत को बढ़ावा देता है।

यही नहीं पाकिस्तान ने भारत द्वारा लगाये गये आरोपों को भी शर्मनाक तरीके से खारिज कर दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जो भारत के साथ दोस्ती करने की बात करते दिखाई देते हैं उन्होंने तो इसपर कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दी बल्कि भारत द्वारा पाक पर झूठे आरोप लगाने की बात कही।

दरअसल, पाक के अखबार ‘द नेशन’ ने भारत में CRPF के काफिले पर हुए हमले को फ्रीडम फाइटर  द्वारा किया गया हमला बताया है। जबकि एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून ने कहा कि ‘आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़त बनाने के लिए भारत की राजनीति पार्टियों द्वारा इस हमले को अंजाम दिया गया है।’ यही नहीं इस वेबसाइट पर ये तक कहा गया है कि भारत के सैनिकों पर हमला पाकिस्‍तान को बदनाम करने की साजिश के तहत किया गया है। इसी पाक मीडिया ने लिखा, ‘भारत बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप मढ़ रहा है जबकि खुद भारत शक के घेरे में है।’ इस खबर में ये भी कहा गया है कि जैश ए मोहम्‍मद पर पाकिस्‍तान में प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके साथ ही आदिल पर भी इस खबर में सवाल उठाये गये हैं। अगर सच में इस आतंकी संगठन पर प्रतिबंध लगा है तो वहां ये संगठन कैसे रोज नए आतंकियों को तैयार कर रहा है। स्पष्ट है पाकिस्तान हमेशा की तरह सफेद झूठ बोल रहा है।

यही नहीं पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता डॉक्‍टर मोहम्‍मद फैजल ने अपने एक ट्वीट में इस घटना की निंदा की है और भारत के उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें भारत ने हमले के पीछे पाकिस्‍तान को जिम्‍मेदार ठहराया है। पाकिस्तान का ये रुख बेहद शर्मनाक है। वैसे भी पाकिस्तान से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है जो अपने देश में आतंकियों को पनाह देता हो और वित्तपोषित करता हो। पाक आतंकियों को पोषित भी भारत के खिलाफ अपने गंदे मंसूबों को अंजाम देने के लिए करता है।

आतंक को पोषित करने वाले पाक आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और अब तो गरीबी उसे चारों तरफ से घेरने लगी है लेकिन फिर भी पाकिस्तान की हेकड़ी कम नहीं होती है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पहले MFN का दर्जा खत्म किया फिर भारतीय सेना को खुली छूट दी। कश्मीर में हुर्रियत की सुरक्षा हटा दी है। अब अमेरिका और रूस भी भारत के साथ खड़े हैं। जल्द ही पाकिस्तान को भारत तगड़ा जवाब देने वाला है।  

Exit mobile version