पुलवामा के अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायिन हमले ने देश को एक बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा किए गए इस आत्मघाती विस्फोट में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद से ही लगातार भारतीयों द्वारा हर मोर्चे पर पाकिस्तान का बहिष्कार किया जा रहा है। पूरा देश इस मुहीम में एक साथ उठ खड़ा हुआ है।
व्यापारिक मौर्चे पर बहिष्कर से लेकर पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने तक ऐसे कई कदम सरकार और आम जनता द्वारा उठाए जा रहे हैं, जिससे पाकिस्तान को सीधा संदेश जाए कि, बस अब और नहीं।
पहली बार बॉलीवुड भी सीधे तौर पर पाकिस्तान की खिलाफत में उतरा है। चाहे वह बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की बात हो या पाकिस्तान में फिल्म रिलीज नहीं करने का निर्णय हो, सभी बॉलीवुड के बड़े सितारे एक सुर में पाकिस्तान की खिलाफत करते दिखे हैं।
इसी कड़ी में प्रसिद्द बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने भी एक मजबूत स्टैंड लिया है। विद्या पुलवामा आतंकी हमले पर अब खुलकर सामने आई है और उन्होंने बॉलीवुड में पाक कलाकारों के रोक का समर्थन किया है। विद्या ने पुलवामा हमले को गलत ठहराते हुए अब बड़ा कदम उठाने की भी बात कही है।
अपने पहले रेडियो शो ‘धुन बदल के तो देखो’ के प्रमोशन इवेंट में पहुंची विद्या बालन पुलवामा हमले को लेकर इमोशनल हो गई थीं। विद्या से जब पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर सवाल किया गया तो विद्या ने कहा, ‘मुझे लगता है, अब हमें एक स्टैंड लेना पड़ेगा। मुझे हमेशा ऐसा लगता रहा है कि कला को लेकर किसी तरह की बाउंड्री नहीं होनी चाहिए, लेकिन अब ऐसा लग रहा है, बहुत हो गया।
मैं खुद मानती रही हूं कि कला ही एक सबसे अच्छा जरिया है, जिससे लोगों को साथ किया जा सकता है। फिर चाहे वह कला म्यूजिक हो, डांस हो, थिअटर हो, फिल्म हो या कुछ और हो। इस बार मेरे मन में पता नहीं क्यों अब यह बात नहीं है, अब बस ऐसा लग रहा है बहुत हो गया।’
विद्या ने आगे कहा, ‘मेरे ख्याल से हमें इस समय ब्रेक लेना ही होगा, बाद में देखते हैं कि आगे क्या करना है। कभी-कभी कुछ मुश्किल फैसले किसी पॉइंट पर करने पड़ते हैं। हम भारतीय बड़े दिल वाले, लोगों को अपना बनाने वाले और गलतियों को भूल जाने वाले लोग हैं, लेकिन एक समय के बाद स्टैंड लेना पड़ता है। यह बहुत महत्वपूर्ण भी है।’
विद्या बालन ने कहा कि अब कड़ा और बड़ा दोनों ही कदम उठाने का वक्त आ गया है। विद्या ने पुराने सभी फैसलों को खारिज करने की भी बात कही है। इस दौरान विद्या के चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। ऐसा कहने वाली विद्या बालन अकेली नहीं हैं। कंगना रनौत और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों ने भी खुलकर राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरी रखने की बात कही है। वहीं विक्की कौशल हमेशा से पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन करते रहे हैं। उन्होंने एक पत्रकार को भी समझाया था कि, ‘आप अपने सैनिकों की लाशों पर अपना व्यवसाय नहीं कर सकते। हम हमारे जवानों के प्रति भी जवाबदेह हैं।’
विद्या बालन ने अपने इस स्टैंड के साथ ही, ‘अमन की आशा ब्रिगेड’ के ‘हर कीमत पर शांति’ के बेतुके राग पर भी कड़ा प्रहार किया है। पाकिस्तान जैसे देश के साथ किसी भी कीमत पर शांति संभव नहीं है। पाकिस्तान का एकमात्र उद्देश्य भारत को नष्ट करना हैं। ऐसे समय में, हम विद्या बालन के बयान का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि अन्य लोग भी अब पहले राष्ट्र के बारे में सोचेंगे।