कुंभ में डुबकी लगा पीएम मोदी ने धोए सफाईकर्मियों के पैर, खुद अपने हाथों से ही पोछे और किया सम्मानित

पीएम मोदी पैर कुंभ

PC : WeForNewsHindi

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में वो कर दिखाया जो पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया होगा। पीएम ने आज बता दिया कि वे इतने बड़े पद पर पहुंचने के बाद भी जमीन से जुड़े हुए हैं और समाज के हर एक व्यक्ति के प्रति उनके मन में श्रद्दा भाव है।

प्रधानमंत्री आज शाम प्रयागराज के दौरे पर थे। यहां उन्होंने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद पवित्र संगम पर मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने कुंभ और गंगा की सफाई करने वाले सफाईकर्मियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में जो सबसे बड़ी चीज देखने को मिली वह यह कि, पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों के सम्मान में खुद उनके पैर धोए। पीएम ने पैर धोने के बाद खुद कपड़े से उनके पैर पोछे और उसके बाद शॉल से सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद थे। पीएम ने प्रयागराज पहुंचकर सबसे पहले संगम में 5 डुबकियां लगाई। इसके बाद उन्होंने संगम तट पर ही पूजा अर्चना की और मंत्रोच्चार के साथ त्रिवेणी संगम में दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों से मुलाकात की और सम्मानस्वरूप उनके पैर धोए। बता दें कि ये वही लोग हैं, जिनकी तारीफ पीएम मोदी ने बार-बार की है। पीएम का कहना है कि इन्हीं सफाईकर्मियों की वजह से कुंभ मेले का आयोजन इतना सफल रहा है।

इसके बाद पीएम स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार में पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। पीएम ने कहा, ‘प्रयाग की भूमि पर आकर मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। इस बार संगम में पवित्र स्नान करने का अवसर मिला। प्रयागराज का तप और तप के साथ इस नगरी का युगों पुराना नाता रहा है। कुंभ में हठ योगी, तप योगी और मंत्र योगी भी हैं और इनके साथ मेरे कर्मयोगी भी हैं। ये कर्मयोगी वो लोग हैं जो दिन रात मेहनत कर कुंभ में सुविधा मुहैया कराए हैं। इन कर्मयोगियों में नाविक भी हैं। इन कर्मयोगियों में स्थानीय निवासी भी हैं। कुंभ के कर्मयोगियों में साफ सफाई से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हैं। इन्होंने साफ सफाई को पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुंभ को सफल बनाने में सफाईकर्मियों का अहम योगदान रहा है। कुंभ ऐसे समय में हो रहा है जब देश गांधीजी की 150वीं जयंती मना रहा हैं। उन्होंने कहा, ‘गांधीजी ने 100 साल पहले स्वच्छ कुंभ की इच्छा जताई थी। प्रयागराज के सभी स्वच्छाग्राही पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। साफ सफाई की बात आती है तो मां गंगा के निर्मल होने की भी चर्चा होती है। इसका अनुभव मैंने खुद आज किया। इतना निर्मलता गंगा जी में पहले कभी नहीं थी।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे सियोल में जो राशि मिली उसको मैंने अपने पास नहीं रखा, उसको नमामि गंगा को दे दिया। बतौर पीएम मुझे जो भी इनाम मिला मैंने मां गंगा को समर्पित किया। इस कुंभ में बहुत से काम पहली बार हुए हैं। पहली बार श्रद्धालुओं को अक्षय वट का दर्शन करने का मौका मिला। मुझे बताया गया है कि हर रोज लाखों श्रद्धालुओं ने इसके दर्शन किए। इस बार के कुंभ को डिजिटल कुंभ के तौर पर भी याद किया जाएगा। कुंभ में यूपी पुलिस की भूमिका की भी तारीफ हो रही है। कुंभ मेले में सेवामित्रों ने भी सराहनीय काम किया है।’

प्रयागराज जाने से पहले पीएम मोदी ने आज गोरखपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया था। यहां पीएम ने आज ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना में पीएम मोदी के एक क्लिक के साथ ही 2000 रुपये की पहली किश्त किसानों के खाते में पहुंच गई। इस तरह आज पीएम ने दो बार देश के लोगों का दिल जीता है। पहले उन्होंने किसानों को 2000 रुपये की पहली किश्त देकर लोगों का दिल जीता और फिर सफाईकर्मियों के पैर धोकर तो उन्होंने मानवीयता और सादगी की एक मिशाल ही कायम  कर दी।

Exit mobile version