यहां युवाओं ने पुलवामा आतंकी हमले का मनाया जश्न, फोड़े फटाखे, वीडियो वायरल

पुलवामा आतंकी कश्मीर

PC: Dainik Bhaskar

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को अब तक का सबसे बड़ा फिदायिन हमला हुआ। आतंकियों ने बेहद कायराना तरीके से विस्फोटक से भरी गाड़ी को सेना के वाहन पर दे मारा। इस हमले में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज 10-12 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। यहां तक कि पुलवामा से जुड़े श्रीनगर के कुछ इलाकों तक भी यह धमाका सुनाई दिया। तबाही का यह खौफनाक मंजर देख स्थानीय निवासियों का दिल दहल गया था।

पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले से हर कोई दुखी है। पूरा देश आज शहीदों को नमन कर रहा है। पाकिस्तान के प्रति देश की जनता में गुस्सा उबल रहा है। वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर में कल रात पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जश्न मनाया गया। देशद्रोहियों की यह हरकत कैमरे में भी कैद हुई है। एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कुछ युवा जैश द्वारा किये गए इस आतंकी हमले का जश्न मना रहे हैं।

वीडियो श्रीनगर के सौरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सड़क के डिवाइडर पर खड़े होकर कुछ युवा नारे लगा रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं। वीडियो में ये युवा बोल रहे हैं, ‘तकबीर- अल्ला हू अकबर। जैश वालों कदम बढ़ाओ हम तुम्हारे साथ हैं।’

बता दें कि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए जा चुके पाकिस्तान के आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। उसने एक वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली है। वीडियो में ये कश्मीरी युवा इसीलिए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।

जहां एक तरफ पूरा देश 44 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के शहीद होने पर शोक मना रहा हैं तो वहीं ये लड़के खुलेआम आतंकियों के समर्थन में पटाखे फोड़ रहे हैं। ऐसे में इस बात से कहां इंकार किया जा सकता है कि कश्मीर में आंतकियों को स्थानीय लोगों का सपोर्ट नहीं मिलता।

बिना स्थानीय सपोर्ट मिले 350 किलो विस्फोटक एक गाड़ी में भरकर ले जाना असंभव है। जिस तरह से ये युवा आतंकी हमले का जश्न मना रहे हैं उससे स्पष्ट है कि, आतंकियों को आज भी कश्मीर में स्थानीय सपोर्ट मिल रहा है।

इस सब के बावजूद देश की लुटियंस मीडिया कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई पर हर बार विलाप करती रहती है। ऐसे लोगों को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए और इन लोगों के खिलाफ आपनी आवाज उठानी चाहिए।

Exit mobile version