स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और क्रेडाई ने शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए खोला खजाना

एसबीआई पुलवामा

कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए बड़े दिग्गज से लेकर आम जनता तक मदद करने को सामने आ रहे हैं। अब देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) भी जवानों की मदद के लिए आगे आया है। इस बैंक ने हमले में शहीद हुए 23 CRPF जवानों के परिवारों का कर्ज़ माफ़ कर दिया है। इसी तरह कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन (क्रेडाई) ने भी शहीदों के गृहक्षेत्र में मकान देने की घोषणा की है।

एसबीआई ने कहा, “23 सीआरपीएफ जवानों ने बैंक से कर्ज लिया था और बैंक ने तत्काल प्रभाव से बकाया कर्ज माफ करने का निर्णय लिया है। सभी सीआरपीएफ जवानों डिफेंस सैलरी पैकेज के तहत बैंक के ग्राहक थे जहां बैंक हर रक्षा कर्मियों को 30 लाख रुपये का बीमा उपलब्ध कराता है। बैंक शहीद जवानों के परिजनों को बीमा की रकम जारी करने में तेजी लाने के लिए काम कर रहा है और जरुरी कदम उठा रहा है।”

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने पुलवामा में शहीद हुए आतंकी हमले पर शोक जताते हुए कहा कि हमेशा देश की सुरक्षा के लिए खड़े सुरक्षाकर्मियों का आतंकवादी हमले में शहीद होना बहुत दु:खद और पीड़ादायी है। रजनीश कुमार ने आगे कहा, “एसबीआई ने इन पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए एक छोटा सा कदम उठाया है जिन्होंने अपनों को खोया है।” इसके अलावा बैंक ने भारत के वीरों के लिए यूपीआई भी बनाया है ताकि लोग उनकी मदद के लिए आसानी से योगदान दे सकें।

इसी तरह कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन (क्रेडाई) के अध्यक्ष जेक्से शाह ने कहा, “दुःख की इस घड़ी में एसोसिएशन के 12,500 सदस्य शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं। क्रेडाई ने शहीदों को अपने राज्य के शहर में दो कमरों का एक घर देने का प्रस्ताव किया है।” भारत में क्रेडाई निजी रियल एस्टेट डेवलपरों का शीर्ष संगठन है। इस संगठन में देशभर के 23 राज्यों और 203 शहरों के 12,000 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं।

बता दें कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में 44 जवान फिदायिन हमले में शहीद हो गये थे। इस समय देश में पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ आक्रोश है। वहीं शहीद हुए जवानों के परिजनों पर आई पीड़ा को पूरा देश महसूस कर रहा है। यही कारण है कि, देश भर से शहीदों के परिजनों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। अक्षय कुमार हो या अमिताभ बच्चन, वीरेंद्र सहवाग हो या अनिल अंबानी सभी मदद के लिए सामने आए हैं। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के संस्थान रिलायंस फाउंडेशन ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों की शिक्षा और उनके रोजगार के लिए मदद करने की बता कही है। वहीं, सहवाग ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की है।

Exit mobile version