प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने कांग्रेस से नाराज होकर छोड़ा पद, बीजेपी में शामिल होने के लग रहे कयास

शर्मिष्ठा मुखर्जी बीजेपी इस्तीफा

PC: abp news

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस से नाराज होकर दिल्ली कांग्रेस मीडिया प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से उनकी नाराजगी किस बात को लेकर है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। जहां तक बात सामने आ रही है उसके अनुसार वे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनी कमेटियों में जगह नहीं मिलने से नाराज हैं। शर्मिष्ठा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने उनकी जगह रमाकांत गोस्वामी को दिल्ली मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी दी है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी के दिल्ली मीडिया प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शर्मिष्ठा अब बीजेपी का दामन थाम सकती हैं।

गौरतलब है कि, हाल ही में मोदी सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान मिलने के बाद प्रणब मुखर्जी के बेटे और जंगीपुर से सांसद अभिजीत मुखर्जी और उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बीजेपी सरकार के इस फैसले की तारीफ की थी। दुसरी तरफ इस फैसले पर कांग्रेस की ओर से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

राजनितिक गलियारों में शर्मिष्ठा के बीजेपी में शामिल होने के कयास यूं ही नहीं लगाए जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों ठीक पहले शर्मिष्ठा की कांग्रेस के साथ नाराजगी काफी कुछ कह रही है।

गौरतलब है कि, पिछले साल प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में भाग लेने नागपुर गए थे। उन्होंने वहां संघ के तृतीय वर्ष वर्ग के समापन समारोह को संबोधित किया था। उन्होंने अपने संबोधन में आरएसएस की खूब बढ़ाई भी की थी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी जल भुन गई थी। इसके बाद उन्हें मोदी सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित कर दिया। इन सब घटनाओं के चलते यह आसार लगाया जा रहा है कि, पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी अपनी पार्टी बदल सकती है और भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकती है।

बता दें कि शर्मिष्ठा मुखर्जी ने साल 2014 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी में जमीनी स्तर पर खूब काम किया। साल 2015 में उन्होंने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में ग्रेटर कैलाश से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

Exit mobile version