2019 के आम चुनावों की तारीखों की हुई घोषणा, आशा करते हैं योग्य शख्स की ही होगी जीत

चुनाव चुनाव आयोग लोकसभा

PC : Ndtv

भारत के चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए होने वाले ये चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे और मतगणना 23 मई को होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आज से देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। अर्थात आज के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी।

पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है जिसमें 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को है जिसमें 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को है जिसमें 14 राज्यों के लिए 115 सीटों के लिए मतदान होगा। चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को है जिसमें 9 राज्यों की 71 सीटों के लिए मतदान होगा। पांचवे चरण का मतदान 6 मई को है जिसमें 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए मतदान होगा। छठे चरण का मतदान 12 मई को है जिसमें 7 राज्यों की 59 सीटों के लिए मतदान होगा। सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को है जिसमें 8 राज्यों की 59 सीटों के लिए मतदान होगा। इन सभी सातों चरणों के मतदान की मतगणना 23 मई को होगी।

पहले चरण में 11 अप्रैल को आंध्रप्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, केरल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, सिक्‍क‍िम, तेलंगाना, तमिलनाडु, अंडमान, दादरा नगर हवेली, दमन दीव, लक्ष्‍वदीप, दिल्‍ली, पुड्डुचेरी, चंडीगढ़ व उत्‍तराखंड की लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधि‍त करते हुए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने बताया कि 2019 के आम चुनाव में 90 करोड़ वोट डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 8 करोड़ 43 लाख वोटर बढ़े हैं। वहीं 18 से 19 साल के बीच के करीब डेढ़ करोड़ वोटर इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह भी कहा  कि इस बार चुनावी तारीखों के ऐलान में त्‍योहार और परीक्षाओं का भी ध्‍यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन चुनावों में सभी इवीएम में वीवीपेट का प्रयोग होगा। इसके साथ ही ईवीएम पर उम्‍मीदवारों के फोटो भी लगे होंगे।

आम चुनावों के लिए 10 लाख पोलिंग स्‍टेशन बनाए गए हैं। वहीं 2014 के लोकसभा चुनावों में 9 लाख पोलिंग स्‍टेशन थे। चुनावों में सभी संवेदनशील पोलिंग बूथ्स पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किये जाएंगे। इस दौरान रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाउड स्‍पीकर पर रोक रहेगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा बताया गया कि, मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। चुनाव आयोग से शिकायत के लिए एप भी बनाया गया है। वहीं ईवीएम की सुरक्षा के लिए जीपीएस ट्रेकिंग का इस्‍तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार, शिकायत करने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि, मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो जाएगा। चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कई ट्वीट्स किये हैं जिसमें से एक में उन्होंने युवा वोटर्स को शुभकामनाएं भी दीं।

Exit mobile version