देश-भर में झूठ व गलत जानकारी फ़ैलाने का अड्डा बन चुके कांग्रेस आईटी सेल की एक और करतूत सामने आयी है। रोचक बात तो यह है की अबकी बार कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का भी पूरा साथ मिला है। दरअसल, कांग्रेस के समर्थक सत्यापित ट्विटर पेज ‘युवा देश’ पर एक वीडियो पोस्ट की गई थी जिसमें एक महिला केंद्र सरकार से विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर राजनीति नहीं करने की गुजारिश कर रही थी। कांग्रेस यूथ मीडिया ने यह दावा किया कि यह महिला विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पत्नी है तथा इसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा की जा रही राजनीति से वे आहात हैं। इस वीडियो को कई बड़े कांग्रेसी नेताओं ने शेयर किया व लोगों में केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा भड़काने की कोशिश की। कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू, समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव और कांग्रेस सेवा दल के सदस्य हरविंदर सिंह ने भी इसी वीडियो को समान तथ्यों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया। अब इसको लेकर इंडिया टुडे द्वारा की गई तथ्य-पुष्टि की जाँच में चौंकाने वाले परिणाम सामने आये हैं।
अभिनंदन की पत्नी का संदेश कि सैनिकों के बलिदान पर बीजेपी न करे राजनीति। #Abhinanadan pic.twitter.com/1bA0628I9L
— Yuva Desh (@yuvadesh) February 28, 2019
इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि वीडियो में दिखाई दे रही महिला विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नि नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सिरीशा राव हैं। सिरीशा राव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह वीडियो बनाकर ट्विटर पर डाला था। हालांकि इस वीडियो में उन्होंने खुद को अभिनंदन की पत्नी नहीं बताया था लेकिन कांग्रेस समर्थक ट्विटर पेज युवा दश ने इस वीडियो को उन्हें विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी बताकर ही प्रचारित किया। यही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस री-ट्वीट किया था। इस वीडियो को देखते ही लोगों ने इस फेक न्यूज़ को पकड़ लिया । जैसे एक यूज़र ने लिखा कि ‘वीडियो में दिखाई दे रही महिला विंग कमांडर की पत्नी नहीं बल्कि सिरीशा राव है। इस वीडियो में सिरीशा राव अभिनंदन के परिवार का संदर्भ दे रही है जो ये स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि वो अभिनंदन के परिवार की सदस्य नहीं है लेकिन, विडंबना यह है की वे स्वयं आप आदमी पार्टी की कार्यकर्ता हैं’।
शर्म करो @RahulGandhi
राजनीति में झूठ बोलते बोलते अब इतना गिर गए की सेना के विंग कमांडर की पत्नी के नाम से झूठ फैलाना शुरू कर दिया@DelhiPolice यह देश की जनभावनाओं को भड़काने हेतु जानबूझकर किया गया दुष्कृत्य है। कृपया मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही करेhttps://t.co/iNbrSUxB58— Nikhil Dadhich (Modi Ka Parivar) (@nikhildadhich) March 1, 2019
Woman In Viral Video Is Not Wing Commander Abhinandan’s Wife. She is 'Sirisha Rao' whose husband is an Indian Army officer. She has requested BJP leaders for not to count their seats at the cost of soldiers sacrifice. Irony is 'Sirisha Rao' herself is a volunteer with AAP. 😜 pic.twitter.com/IOWj2pSteq
— Avinash Srivastava 🇮🇳 (@go4avinash) March 1, 2019
https://twitter.com/RajBaghla4/status/1101435146404839424
सिरीशा राव स्वयं एक सैनिक की पत्नी है तथा इस बात का उल्लेख उन्होंने अपनी इस वीडियो में भी किया था। बस इसी को अपना हथियार बनाकर कांग्रेस पार्टी अपने झूठ अक एजेंडा प्रसारित करने लगी । इस बात को कांग्रेस द्वारा यह कहकर प्रचारित किया गया कि ये महिला विंग कमांडर की ही पत्नी है जिसके बाद इस वीडियो को लगभग हज़ारों बार साझा किया जा चुका है । फेसबुक के एक यूज़र दिनेश सिंगता, ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया जिसे अब तक लगभग 14 हजार बार साझा किया जा चुका है। दिनेश सिंगता ने अपने आप को कांग्रेस की छात्र विंग NSUI का सदस्य बताया है।
फेक न्यूज़ का सहारा लेकर अपने राजनीतिक हित साधने वाली कांग्रेस के पास मुद्दों की भारी कमी है। भारत की पाकिस्तान पर कूटनीतिक जीत के बाद विंग कमाण्डर अभिनंदन की सकुशल वतन वापसी कांग्रेस की राजनीति को सूट नहीं करता। गलत जानकारी के साथ वायरल हो रही वीडियो के बाद यहां आम आदमी पार्टी की भी जिम्मेदारी बनती थी की वह सामने आकर इन तथ्यों का खंडन करे, लेकिन चूंकि यह फेक न्यूज़ केजरीवाल की राजनीति को भी सूट करता है, तो उन्होंने भी इस पर चुप रहना ही बेहतर समझा।