अकबर लोन का पाक प्रेम कहा, ‘पाकिस्तान आबाद रहे, वो कामयाब रहे’

अकबर लोन पाकिस्तान

‘पाकिस्तान आबाद रहे, वो कामयाब रहे। अगर कोई पाकिस्तान को एक गाली देगा तो मैं उसको यहां से दस गालियां दे दूंगा।’ ये बोल नेशनल कांफ्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अकबर लोन के हैं जो हमेशा ही अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं।

दरअसल, रविवार को अनंतनाग सीट से उम्मीदवार लोन ने एक जनसभा में पाकिस्तान के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया है। यही नहीं उन्होंने ये स्वीकारा किया कि वो पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे भी लगा चुके हैं।  मोहम्मद अकबर लोन ने कुपवाड़ा में जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं चाहता हूं भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती हो, पाकिस्तान हमेशा खुश रहे और तरक्की करे यही मेरी दुआ है।“ उन्होंने आगे कहा, “मेरे पार वाला वो मुसलमान मुल्क(पाक ) है, वो आबाद रहे, वो कामयाब रहे। हमारी और उनकी दोस्ती बढ़े। पाकिस्तान और हिंदुस्तान की दोस्ती आपस में रहे, उस दोस्ती का मैं आशिक हूं। अगर उनको कोई एक गाली देगा तो मैं उनको यहां से दस गालियां दे दूंगा।“

अकबर लोन जिस देश में रहते हैं उसी देश के सबसे बड़े दुशमन के लिए दुआ कर रहे हैं। वो देश जो सिर्फ भारत की बर्बादी के सपने देखता है, आंतक का निर्यात करता है, हमले करवाता है, उस देश के लिये वो प्यार दर्शा रहे हैं। बड़े शान से कह रहे हैं कि ‘ पिछले साल जब असेंबली में पाक के खिलाफ नारे लगे तो मैंने पाक जिंदाबाद के नारे लगाए थे।‘

इस दौरान अकबर लोन ने पीडीपी और भाजपा पर भी हमले किये और कहा कि ‘दोनों पार्टियों ने सिर्फ जनता से झूठे वादे किये हैं और अब समय आ गया है कि आप लोग सही नेता का चुनाव करें। ‘

अगर अकबर लोन खुद को एक सही नेता के रूप में चित्रित कर रहे हैं जो रहते तो भारत में हैं लेकिन गुणगान पाक के गा रहे हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब अकबर लोन का पाक प्रेम सामने आया है। ऐसे कई मौके हैं जब उन्होंने पाक के प्रति अपने लगाव को दर्शाया है। पिछले साल जब विधानसभा में सुंजवां मिलिट्री कैंप पर हमले को लेकर हंगामा हुआ था तब उन्होंने “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” के नारे लगाये थे। पिछले साल विधानसभा स्पीकर ने सुंजवान हमले पर चर्चा करते हुए आतंकी गतिविधियों के लिए रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया तो अकबर लोन भड़क गये और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे शुरू कर दिए। ज्सिके बाद स्पीकर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था। इस मुद्दे पर उनसे इसपर सवाल किया गया था तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था, “हां मैंने विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और मुझे नहीं लगता कि इससे किसी को कोई दिक्कत होनी चाहिए।“

नेशनल कांफ्रेस के ये नेता हमेशा से ही देश में आतंकी गतिविधियों के लिए दोषी पाक  और भारत में आतंक के नेटवर्क को बढ़ावा देने वाले रोहिंग्या मुसलमानों का समर्थन करते रहे हैं। अगर इन्हें पाक से इतना ही प्यारा है तो वहीं चले जायें तो बेहतर हैं। इन्हीं नेताओं के कारण ही कश्मीर घाटी में आतंक को बढ़ावा मिलता है। इस तरह के नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Exit mobile version