गौतम गंभीर बीजेपी में हुए शामिल, लड़ सकते हैं इस जगह से चुनाव

गौतम गंभीर बीजेपी

क्रिकेट को अलविदा कह चुके गौतम गंभीर अब सियासी पारी खेलने के लिए राजनीती के मैदान में उतर चुके हैं। गौतम गंभीर शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गये हैं। उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।खबरों की मानें तो उन्हें बीजेपी के लिए अहम मानी जाने वाली नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

बता दें कि पिछले काफी समय से ये चर्चा थी कि गौतम गंभीर बीजेपी में शमिल हो सकते हैं और अब वो क्रिकेट के मैदान के बाद अब राजनीति के मैदान में नयी पारी खेलने लिए उतर चुके हैं। अब जाकर वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। बीजेपी में शामिल होने से उनके फैंस में खासा उत्साह है। अब वो राजनीतिक मुद्दों के जरिये जनता से जुड़ेंगे। वैसे भी वो एक क्रिकेटर रहते हुए भी देश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते रहे हैं।

गौरतलब है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल चुके हैं। उनका नाम भारतीय बल्लेबाजों के बेहतरीन ओपनर में शामिल हैं। वर्ल्ड कप 2011 में हुई जीत में गौतम गंभीर की भूमिका अहम रही थी उनकी पारी आज भी लोगों के जहन में है। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में श्रीलंका को मात देकर 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। इस फाइनल मैच में गंभीर ने 122 गेंदों में 97 रनों की बेहतरीन और मैच जिताऊ पारी खेली थी। क्रिकेट के मैदान में अपना दमखम दिखा चुके क्रिकेटर गौतम गंभीर अब राजनीति में अपनी दूसरी पारी खेलने की तैयारी में हैं और ये बीजेपी के लिए भी अच्छे संकेत है।

मीडिया खबरों के मुताबिक दिल्ली में करीब 14 साल से सत्ता से दूर बीजेपी अब अगले चुनाव में गौतम गंभीर को अपने प्रतिनीधि के तौर पर उतार सकती है। बीजेपी 1998 से ही दिल्ली की सत्ता से दूर है। ऐसे में क्रिकेट के मैदान में अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर गौतम गंभीर बीजेपी के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं और हो सकता है बीजेपी सालों बाद इस ट्रम्प कार्ड से बाजी पलटने में कामयाब हो

चोट की वजह से गंभीर फिलहाल काफी लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय खेल से दूर थे हालांकि उन्होंने इस दौरान टेस्ट मैच खेला था। गौतम गंभीर ने आखिरी टेस्ट साल 2016 और आखिरी वन-डे साल 2013 में खेला था। उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट में 4,154 रन और 147 वन-डे में कुल 5,238 रन बनाए थे। इसके अलावा गौतम ने 154 आईपीएल मैच भी खेले हैं और उन्हीं की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो बार ख़िताब भी जीता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर बीजेपी की तरफ से दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं।

गौतम गंभीर अपनी राष्ट्रवादी भावना को भी खुलकर व्यक्त करते हैं। उन्होंने 24 अप्रैल को सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई के खर्चे का जिम्मा उठाया था और इस हमले पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था। मैदान के बाहर और भीतर उनके इस आक्रामक तेवर ने हमेशा ही विपक्षियों को कड़ा जवाब दिया है। उनका राजनीति में शामिल होकर जनता की सेवा करने का विकल्प चुनना सराहनीय है। इससे बीजेपी को भी स्पष्ट रूप से लाभ होगा जो दिल्ली में फिर से सत्ता में वापसी के लिए कोशिशें कर रही है। दिल्ली के गौतम गंभीर बीजेपी के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।

अब जब गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हो गये हैं उन्हें पार्टी के साथ युवा मतदाताओं का भी समर्थन मिलेगा। ये ओपनर बल्लेबाज अपने जबरदस्त हिट से अरविन्द केजरीवाल को मैदान से बाहर फेंकने में कामयाब होगा जैसा की वो क्रिकेट के मैदान में करते आये हैं अब वो राजनीति में भी वो अपने कार्यों से जनता का दिल जितने वाले हैं।

Exit mobile version