2019 के लोकसभा चुनावों में अब बहुत कम समय बचा है। चुनावी सरगर्मियां तेजी से रफ्तार पकड़ रही हैं। ऐसे में सट्टा बाजार कहां पीछे रहने वाला था। वैसे भी चुनावों का समय सट्टा बाजार के लिए सबसे ज्यादा सक्रियता वाला समय होता है। सट्टा बाजार के बारे में कहा जाता है कि, ये कभी किसी का पक्ष नहीं लेता, इसके आंकलन लगभग सटीक ही होते हैं। इस बार भी सट्टा बाजार हार-जीत की संभावनाओं को लेकर गुलजार है। सट्टा बाजार में इस लोकसभा चुनाव पर करीब 200000 करोड़ रुपये लगे हैं। खास बात यह है कि, चुनावों को लेकर सट्टा बाजार का आंकलन बीजेपी समर्थकों की बांछे खिला देने वाला है। वह इसलिए क्योंकि सट्टा बाजार पूरी तरह बीजेपी के पक्ष में दिख रहा है। सट्टा बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार किसानों और आम आदमी के लिए टैक्स छूट और सर्जिकल स्ट्राइक व राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों के कारण इस बाजार में बीजेपी के लिए तगड़ी बढ़त बनी हुई है।
राजस्थान के फलोदी में एशिया का सबसे मशहूर सट्टा बाजार है। राज्य में कितनी बारिश होगी से लेकर, किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी यहां हर बात पर बोली लगती है। लोकसभा उपचुनाव के नतीजों के ठीक पहले भी फलौदी सट्टा बाजार ने राजस्थान की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत के संकेत दे दिए थे जो नतीजे आने के बाद सच साबित हुए। कौन मुख्यमंत्री बनेगा और कौन प्रधानमंत्री बनेगा, इस पर भी इस बाजार में बोली लगाई जाती है। किसी सरकारी तंत्र की तरह ही इस सट्टा बाजार का भी अपना एक इंटेलिजेंस नेटवर्क है। देश के हर राज्य में बैठा इस बाजार का नेटवर्क डाटा कलेक्ट करता रहता है। इस डाटा के हिसाब से सट्टा बाजार के सटोरिए विश्लेषण करते हैं और उसी के अनुसार भाव तय किये जाते हैं। यहां के सट्टा बाजार में चुनावों से जुड़ा आंकलन हर बार सही निकलता है।
एशिया के इस सबसे मशहूर सट्टा बाजार ने मान लिया है कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो जाएगी। फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में हुई वायुसेना की एयर स्ट्राइक से पीएम मोदी की स्थित मजबूत हुई है। इसके चलते एनडीए सटोरियों की फेवरेट बनी हुई है। उन्हें उम्मीद है कि लोकसभा चुनावों में एनडीए को 310-320 सीटें मिल सकती हैं।
फलोदी सट्टा बाजार ने राजस्थान में भी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को बढ़त दिखाई है। सटोरियों के मुताबिक राजस्थान में मोदी के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है इसलिए यहां 25 में से 20 से 22 सीटें बीजेपी जीत सकती है।
इस लोकसभा चुनाव में यह सट्टा बाजार बीजेपी को अकेले 260 सीटें दे रहा है। फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी और एनडीए के लिए भाव बराबर का है। अर्थात 1रुपया लगाने पर 1 रुपया ही मिलेगा। वहीं इस सट्टा बाजार में महागठबंधन की सरकार के लिए 5 रुपये का भाव चल रहा है। अर्थात अगर तीसरे मोर्चे की सरकार बनती है तो 1 रुपया लगाने पर 5 रुपये मिलेंगे।
फलौदी के सट्टा बाजार में प्रधानमंत्री पद के लिए भाव की बात करें तो यहां नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर महज 15 से 20 पैसे का भाव है। अर्थात एक रुपया लगाने पर 15 से 20 पैसे ही मिलेंगे। वहीं इस बाजार में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का भाव 25 रुपये चल रहा है। अर्थात फलौदी के सट्टा बाजार में कोई 1 रुपया लगाए और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाएं तो उसे 25 रुपये मिलेंगे।
सट्टा बाजार के अनुसार इन मुद्दों से होगा बीजेपी को फायदा
सट्टा बाजार के जानकारों के अनुसार सवर्ण आरक्षण से बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है। सट्टा बाजार का कहना है कि रमजान के महीने में वोटिंग होने का भी बीजेपी को फायदा होगा। रोजे की वजह से मुस्लिम मतदाता तेज धूप में लंबी कतार में लगने से परहेज कर सकते हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में 9 करोड़ युवा मतदाता मतदान करेंगे। इसमें से 2 करोड़ पहली बार वोट डालेंगे, जो राष्ट्रवाद की लहर में भाजपा को फायदा पहुंचा सकते हैं। वहीं सट्टा बाजार के अनुसार एयर स्ट्राइक ऐसा मुद्दा रहा है, जो चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाएगा।
कांग्रेस के लिए नहीं कोई उत्साह
फलोदी सट्टा मार्केट में कांग्रेस को लेकर कतई उत्साह नज़र नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक का असर सबसे ज्यादा कांग्रेस पर पड़ा है। फलौदी सट्टा बाजार ने दावा किया है कि कांग्रेस 60-65 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगी। इस तरह एशिया के इस सट्टा बाजार का चुनावी आंकलन बीजेपी समर्थकों के लिए होली पर एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है।