खबर आ रही है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत हो गई है। खुफिया एजेंसियों व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मसूद अजहर की मौत 2 मार्च यानी कल ही हो गई थी। पाकिस्तान की और से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना की अनुमति के बाद ही मसूद अजहर की मौत की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
कुछ दिन पहले ही में CNN को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कहा था, ‘जितना मेरी जानकारी है वह काफी बीमार है वह इतना बीमार है कि वह घर से बाहर नहीं जा सकता।’
Reports suggest that Maulana Masood Azhar is dead. | Reports yet to be confirmed. | Pradeep Dutta shares details. pic.twitter.com/GXz9ylIKwq
— TIMES NOW (@TimesNow) March 3, 2019
मसूद अजहर की मौत किस वजह से हुई, इसके अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स बीमारी की वजह से उसकी मौत होना बता रही हैं तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वह एयर स्ट्राइक में मारा गया है। रिटायर्ड कर्नल आशीष खन्ना ने कहा, ‘हो सकता है कि मौलाना मसूद एयर स्ट्राइक में ही घायल हुआ और उसी कैम्प में रहा हो जिस पर स्ट्राइक हुई और अब इलाज के दौरान मरा हो, लेकिन पाकिस्तान इस बात को भी छुपाना चाहता होगा।‘
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर 26 फ़रवरी की सुबह 3 बजकर 30 मिनट के बाद एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इटली के एक पत्रकार ने न्यूज वेबसाइट फर्स्टपोस्ट पर एक लेख लिखा है। इस लेख में इटली के पत्रकार ने भारतीय वायुसेना द्वारा किये गए हमले की जगह पर मौजूद कुछ चश्मदीदों के बयानों का उल्लेख किया है। इन चश्मदीदों के मुताबिक, हमले के कुछ घंटो के बाद ही लगभग 35 लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से कहीं दूर ले जाया जा रहा था। बालाकोट के चश्मदीदों ने यह भी बताया कि, एयर स्ट्राइक के बाद हमले की जगह से दर्जनों लाशें ले जायी जा रही थी। वहीं फ्रांस में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने अपने ट्विटर पेज पर एक एक ऑडियो टेप साझा किया है। यह ऑडियो टेप जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई मौलाना अम्मार का है। इस ऑडियो में अम्मार ने कबूला है कि भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक से बालाकोट में जैश के ठिकानों पर भारी तबाही हुई थी।
इन दोनों बातों से यह स्पष्ट है कि, भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक 100 पर्सेंट कामयाब हुई और इसमें जैश का बहुत नुकसान हुआ है। इस सब के बीच एक और बड़ी महत्वपूर्ण बात सामने आ रही है।
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से ही मसूद अजहर का कोई अता-पता नहीं चल रहा है। एयर स्ट्राइक के बाद से न तो किसी ने उसे देखा और ना ही सुना है। उसकी कोई फोटो भी एयर स्ट्राइक के बाद सामने नहीं आई है। कुछ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मसूद अज़हर ने बीते शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ में भी शिरकत नहीं की, जो कि अपने आप में बहुत असाधारण है। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि, मसूद अजहर की मौत हो चुकी है और यह मौत बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक से ही हुई है।
इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने कल एक अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में यह कबूला था कि आतंकी मसूद अज़हर पाकिस्तान में ही है तथा उसकी हालत बेहद नाज़ुक है, उन्होंने कहा था कि मसूद अज़हर इतने बीमार है कि उनका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है।
इस बात की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय वायुसेना के हमले में ही आतंकी मसूद अज़हर मारा गया है। इस बात की गुंजाइश बेहद ज्यादा है कि पाकिस्तान उसके बीमार होने का नाटक कर रहा हो और कुछ दिनों के बाद पाकिस्तान उसे मृत घोषित कर दे।
बहरहाल यह अभी सामने नहीं आया है कि, मसूद की मौत की असली वजह क्या हैं लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स उसकी मौत का कंफर्म होना बता रही है।
बता दें कि, मसूद अजहर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी था। मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भारत में पिछले दो दशकों में कई आतंकवादी हमले किए हैं। जैश सरगना मसूद अजहर 2001 में संसद भवन में हुए हमले का मास्टरमाइंड है। वहीं, 2016 में हुआ पठानकोट एयरबेस अटैक, जम्मू के उरी में टेरर अटैक और पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ हमले के पीछे भी मसूद अजहर का ही हाथ है।