बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारा जा चुका है जैश सरगना मसूद अजहर! बीमारी का बहाना बनाकर खबर दबा रहा पाक

एयर स्ट्राइक मसूद अजहर बालाकोट

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर 26 फ़रवरी की सुबह 3 बजकर 30 मिनट के बाद एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इटली के एक पत्रकार ने न्यूज वेबसाइट फर्स्टपोस्ट पर एक लेख लिखा है। इस लेख में इटली के पत्रकार ने भारतीय वायुसेना द्वारा किये गए हमले की जगह पर मौजूद कुछ चश्मदीदों के बयानों का उल्लेख किया है। इन चश्मदीदों के मुताबिक, हमले के कुछ घंटो के बाद ही लगभग 35 लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से कहीं दूर ले जाया जा रहा था। बालाकोट के चश्मदीदों ने यह भी बताया कि, एयर स्ट्राइक के बाद हमले की जगह से दर्जनों लाशें ले जायी जा रही थी। वहीं फ्रांस में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने अपने ट्विटर पेज पर एक एक ऑडियो टेप साझा किया है। यह ऑडियो टेप जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई मौलाना अम्मार का है। इस ऑडियो में अम्मार ने कबूला है कि भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक से बालाकोट में जैश के ठिकानों पर भारी तबाही हुई थी।

https://youtu.be/-hPVzPYWFPI

इन दोनों बातों से यह स्पष्ट है कि, भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक 100 पर्सेंट कामयाब हुई और इसमें जैश का बहुत नुकसान हुआ है। इस सब के बीच एक और बड़ी महत्वपूर्ण बात सामने आ रही है।

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से ही मसूद अजहर का कोई अता-पता नहीं चल रहा है। एयर स्ट्राइक के बाद से न तो किसी ने उसे देखा और ना ही सुना है। उसकी कोई फोटो भी एयर स्ट्राइक के बाद सामने नहीं आई है। कुछ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मसूद अज़हर ने बीते शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ में भी शिरकत नहीं की, जो कि अपने आप में बहुत असाधारण है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि, मसूद अजहर की मौत हो चुकी है और यह मौत बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक से ही हुई है।

https://twitter.com/squintneon/status/1102086416971022336

इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने कल एक अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में यह कबूला था कि आतंकी मसूद अज़हर पाकिस्तान में ही है तथा उसकी हालत बेहद नाज़ुक है, उन्होंने कहा था कि मसूद अज़हर इतने बीमार है कि उनका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है।

अब सवाल यह उठता है कि इन सभी घटनाओं का एकसाथ होना मात्र इत्तेफ़ाक़ है या असल बात कुछ और है? इस बात की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय वायुसेना के हमले में आतंकी मसूद अज़हर मारा गया है। इस बात की गुंजाइश बेहद ज्यादा है कि पाकिस्तान उसके बीमार होने का नाटक कर रहा हो और कुछ दिनों के बाद पाकिस्तान उसे मृत घोषित कर दे।

हालाँकि, पाकिस्तान नहीं चाहता होगा कि, वह यह बताए कि मसूद अजहर मर चुका है क्योंकि जिन आतंकियों के खात्मे के लिए पाकिस्तान को हर साल अरबों रुपये की आर्थिक मदद मिलती है,अगर उन्हीं आतंकियों का सफाया कर दिया गया तो इस आर्थिक मदद पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। आसान शब्दों में कहें तो आतंक की फैक्ट्री से ही पाकिस्तान का हुक्का-पानी चलता है।

आने वाले कुछ दिनों में भी अगर मसूद अजहर के जिंदा होने के कोई संकेत नहीं मिलते हैं तो रिपोर्ट्स और सूत्रों के हवालों से चल रही यह खबर काफी हद तक सच हो जाएगी कि, मसूद अजहर एयर स्ट्राइक के दिन बालकोट के कैंप में था और मारा गया। यह बात 100 पर्सेंट सच हुई तो यह भारत के लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी होगी।

Exit mobile version