गांधी परिवार के करीबी और सलाहकार पित्रोदा को पीएम मोदी ने लताड़ा

सैम पित्रोदा मोदी

PC: NEWS 18

लोकसभा चुनाव पास है लेकिन इस बीच कांग्रेस की निम्न स्तर की राजनीति सामने आई है। अब गांधी परिवार के बेहद करीबी और सलाहकार सैम पित्रोदा ने न सिर्फ 26/11 हमले और पुलवामा पर पाकिस्तान का बचाव किया है बल्कि  बालाकोट में भारतीय सेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाये हैं। सैम पित्रोदा के इस शर्मनाक बयान पर पीएम मोदी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति लगाव का खुलासा किया है।

दरअसल, गांधी परिवार के बेहद करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अपने बयान में कहा, “हमले के बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं जानता। यह हर तरह के हमले की तरह है। मुंबई में भी ऐसा हुआ था। हमने इस बार रिएक्ट किया और कुछ जहाज भेज दिए, लेकिन यह सही तरीका नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं है। इसी तरह मुंबई में (26/11 आतंकी हमला) कुछ लोग आते हैं और हमला कर देते हैं। इसके लिए पूरे देश (पाकिस्तान) पर आरोप लगाना नहीं लगा सकते है। आसानी से समझा जा सकता है कि कुछ लोग यहां आते हैं और हमला करते हैं तो इसके लिए किसी देश के सारे नागरिकों पर आरोप नहीं लगा सकते। मैं नहीं मानता कि यह सही तरीका है।”

इसके बाद एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए सैम पित्रोदा ने कहा, “मैं न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य अखबारों में छपी इस खबर को जितना पढ़ा उसके बारे में और ज्यादा जानना चाहता हूं। क्या हमने वाकई में हमला किया। हम वाकई में 300 लोगों को मारा।”

सैम पित्रोदा द्वारा इस तरह से पाकिस्तान का बचाव करने और भारतीय सेना से सबित मांगने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष के सबसे भरोसेमंद सलाहकार और मार्गदर्शक कांग्रेस की तरफ से पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस समारोह का उत्सव मना रहे हैं और भारतीय सेना की क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “गांधी वंशज के वफादार ने आज मान लिया जो राष्ट्र पहले से ही जानता है, वो ये कि कांग्रेस ने कभी आतंकी ताकतों को जवाब ही नहीं दिया।” उन्होंने कहा, विपक्ष बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है। मैं अपने साथी भारतीयों से अपील करता हूं- इस तरह के बयानों पर विपक्षी नेताओं से सवाल करें।

उन्हें बताएं- 130 करोड़ भारतीय विपक्ष को इन हरकतों के लिए कभी माफ़ नहीं करेंगे।

पूरा देश हमारी सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ा है।“

https://twitter.com/AmitShah/status/1108982216560799744

इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सैम पित्रोदा पर हमला करते हुए कहा कि, “भाजपा और विपक्ष में अंतर साफ है, ये लोग सेना पर शक करते हैं और हम अपनी सेना पर गर्व करते हैं।”

बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गये थे जिसके जवाब ने भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर थी। जहाँ भारतीय वायुसेना की इस स्ट्राइक से पूरे देश में खुशी का माहौल है वहीं, विपक्ष खासकर कांग्रेस पार्टी बार बार इसपर राजनीति कर रहे हैं और सेना की काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं। ये शर्मनाक है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस इस तरह के हथकंडे अपना रही है।

Exit mobile version