GoBackModi ट्रेंड के बाद अब भारत ने GoBackRahul के साथ दिया जवाब

इसी महीने 1 मार्च को जब पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे पर गए थे, तो कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर ‘गो बैक मोदी’ का ट्रेंड बड़े जोर शोर से चलाया गया, हालांकि बाद में हैरान करने वाला एक तथ्य सामने आया। इस बात का खुलासा हुआ कि ‘गो बैक मोदी’ के हैशटैग के साथ लगभग 58% ट्वीट्स पाकिस्तान से किये गए थे, जिससे कि एक बार फिर यह साबित हो गया कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ पाकिस्तान की रातों की नींद भी हराम कर दी है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान से नापाक गठबंधन किया है।

पीएम मोदी के बाद आज राहुल गांधी भी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। वे आज तमिलनाडु में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। इसी बीच तमिल नाडू के लोगों ने कांग्रेस-पाकिस्तान के गठबंधन को करारा जवाब दिया है। दरअसल, लोग अब ‘गो बैक राहुल’ और ‘गो बैक पप्पू’ के हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहें हैं, और दोनों ही हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंडिंग में हैं। 

दरअसल, कांग्रेस पार्टी के प्रति तमिलनाडु के लोगों का द्वेष कईं कारणों की वजह से है। जैसे कांग्रेस के ही एक पूर्व मंत्री जयंती नटराजन ने कहा है कि ‘जलीकट्टू पर प्रतिबन्ध लगाने के पीछे कांग्रेस का ही हाथ था। कांग्रेस ने वर्ष 2016 के दौरान हुए तमिलनाडु के विधानसभा चुनावों में जारी किये घोषणापत्र में भी जलीकट्टू को प्रतिबन्ध करने का समर्थन किया था।‘ हालांकि, कांग्रेस ने वर्ष 2017 में यू-टर्न लेते हुए जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करना शुरू किया। इसके आलावा तमिलनाडु के लोग इस बात पर भी कांग्रेस के खिलाफ है कि कांग्रेस की सरकारों ने श्रीलंका में बसे तमिल लोगों पर अत्याचार ढाने का काम किया और उनकी परम्पराओं तथा विचारों का दमन करने की भरपूर कोशिश की गई।

https://twitter.com/RamaNarayanan87/status/1105681683217473536

समय के साथ-साथ चुनाव लड़ने के तरीकों में भी अब काफी बदलाव आ चुका है। सोशल मीडिया भी अब चुनावी मैदान बन चुका है और सभी पार्टियां इस मैदान में भी अपने हैशटैग रुपी छक्कों से ट्रेंड रुपी सीमाओं को पार करना चाहते हैं। कभी ये पार्टियां  इन हैशटैग्स को अपने पक्ष में इस्तेमाल करती है तो कभी विपक्ष के खिलाफ हवा बनाने में इनका भरपूर प्रयोग किया जाता है। लेकिन कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी अपनी घटिया राजनीति का प्रदर्शन करने से तौबा नहीं किया। अपने ‘गो बैक मोदी’ वाले हैशटैग को ट्विटर पर ट्रेंड कराने के लिए कांग्रेस ने पाकिस्तान का सहारा लिया और यह सामने आया कि पाकिस्तानियों द्वारा इस हैशटैग को ट्रेंड कराने की भरपूर कोशिश की गई। अपने दलहित को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी का पाकिस्तान की शरण में जाना घोर भर्तस्ना के योग्य है। हालांकि कांग्रेस को अब तमिलनाडु की जनता ने अपने ‘गो बैक राहुल’ हैशटैग को ट्रेंड कराकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। जैसे एक यूजर ने ट्वीट किया कि ”हम नहीं चाहते कि इतिहास फिर दोहराया जाये, हम दोबारा नरसंहार नहीं चाहते, हम कांग्रेस द्वारा श्रीलंकाई तमिलों पर किये गए अत्याचारों को कभी नहीं भूल सकते”

 

Exit mobile version