प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पटना से अपनी ‘संकल्प-रैली’ में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। इसी रैली में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिखे। एक दशक में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों दिग्गज नेता एक मंच पर दिखाई दिए हों। इससे पहले ये दोनों नेता वर्ष 2009 में लुधियाना में एक मंच पर साथ दिखे थे। यह रैली कुछ इसलिए भी अहम थी क्योंकि वर्ष 2005 के बाद बिहार में एनडीए की यह पहली सामूहिक रैली थी। इस रैली से बिहार में भी अब भाजपा ने अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। दो साल पहले तक राष्ट्रीय जनता दल के समर्थन से मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार अब एनडीए के खेमे से चुनाव प्रचार का हिस्सा बन रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैली में एक तरफ तो जमकर विपक्ष को धोया तो दूसरी तरफ बिहार सरकार के द्वारा की गई कार्यों की सराहना भी की। मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार का लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताया तथा नीतीश सरकार को जनता का हितैषी बताया। मोदी ने कहा कि अटल सरकार के समय बिहार के विकास पर खास ध्यान दिया गया था लेकिन यूपीए सरकार ने अपना सारा ध्यान घोटालों पर लगाया | उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ष किसानों के खाते में सीधे 75 हज़ार करोड़ रुपये डाले जा रहे हैं जिससे की अब उन्हें कीटनाशक, बीज व चारे के लिए क़र्ज़ नहीं लेना पड़ेगा, इसी के साथ उन्होंने लालू यादव द्वारा किये गए चारे घोटाले का भी ज़िक्र किया।
विपक्ष पर सेना का मनोबल कमज़ोर करने का आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि कुछ नेता अपने बयानों से हमारे दुश्मनों को खुश करने में लगे हुए हैं| मोदी ने कहा ”हमारे सुरक्षाबलों पर हमले के बाद जहाँ हम सबको एक होना चाहिए था, वहीँ सारा विपक्ष दिल्ली में सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकठ्ठा हो रहा था। आज वो नेता पाकिस्तानी मिडिया में प्रमुख रूप से दिखाए जा रहे हैं”।
अपनी सरकार की विदेश नीतियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार ‘नई नीति-नई रीति’ वाली सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि ‘’मेरे कहने पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारतीय हज यात्रियों के लिए कोटा अब 1,36,000 से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया है, जो कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है। उन्होंने भारत सरकार की गुजारिश पर 800 भारतीय कैदियों को भी रिहा करने का फरमान सुनाया’’।
मोदी ने अपनी रैली से महागठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों की भरी कमी है और उन्हें मोदी को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं है| पीएम मोदी ने कहा ”महामिलावट का नारा है मोदी को हटाओ, जबकि मोदी का नारा है गरीबी, कुपोषण, भ्रष्टाचार व आतंकवाद को हटाओ! मैं देश को आगे ले जाने के लिए नए-नए रास्ते खोज रहा हूँ जबकि यह पूरा महामिलावट मुझे ही रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहा है”।
पीएम मोदी की इस रैली में साफ तौर पर दिख रहा था कि, बिहार में पिछले 4 साल में सियासत की तस्वीर काफी बदल चुकी है। इस रैली में नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी की योजनाओं और उनकी नीतियों की खूब तारीफ की। संकल्प रैली में नीतीश कुमार ने पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद का कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ प्रधानमंत्री ने जो पहले की, उसके बाद आतंकवाद के खिलाफ सब लोग एकजुट हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं देश की सेना व सुरक्षा बलों काे सलाम करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बिहार देश के साथ है। आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बिहार के भी कई जवान शहीद हुए हैं।
नीतीश कुमार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री गरीबों के लिए एक से बढ़कर एक योजना लाए हैं जिनसे बिहार को बहुत फायदा हो रहा है। उज्जवला योजना से गरीबों को गैस कनेक्शन मिला, साथ ही पर्यावरण भी सुधरा है। आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी शुरू की है।’ मुख्यमंत्री बोले, ‘बिहार सरकार ने सवर्ण आरक्षण को कानून बनाकर लागू किया। बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया गया है।’ नीतीश कुमार की इस बात पर प्रधानमंत्री भी ताली बजाते दिखे। नीतीश कुमार ने किसी का नाम लिए बिना ही राजद पर तंज भी कस दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बिहार में घर-घर बिजली पहुंचा दी, जिस कारण अब लालटेन की जरुरत खत्म हो गई है। यह भी कहा कि राज्य में प्रेम और सद्भाव का माहौल है, लेकिन कुछ लोग कटुता फैलाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने जनता से उनके चक्कर में नहीं पड़ने की अपील की।
एनडीए की इस रैली में रामविलास पासवान भी उपस्थित थे। संकल्प रैली को संबाेधित करते हुए पासवान ने केंद्र सरकार की उपलब्धयां गिनाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि उनका सीना 56 इंच नहीं, 156 इंच है। पासवान ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि, यह सरकार बुद्ध व युद्ध दोनों को लेकर चल रही है। राष्ट्रहित सर्वोपरि है। रामविलास पासवान ने कहा, “जो काम 70 साल में नहीं हुए, वे पांच साल में हो गए। मोदी सरकार ने महंगाई को लगाम में रखा है। सरकार ने गैस, बिजली व स्वास्थ्य का सपना पूरा किया। इस सरकार ने गरीब सवर्णों को आरक्षण का तोहफा दिया।’
एनडीए की इस रैली में अपार जनसमूह को देखकर पीएम मोदी भी गदगद नजर आए। यह रैली आम चुनावों को देखते हुए बिहार में बीजेपी के लिए एक बहुत बड़ा इवेंट था। आने वाले समय में बीजेपी नीतीश कुमार के सहयोग से बिहार में अपने पक्ष में एक बड़ा माहौल बनाती नजर आएगी।