कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिया बेहद आपत्तिजनक बयान, प्रधानमंत्री की मसूद अजहर, ओसामा और दाऊद से कर दी तुलना

कांग्रेस पवन पीएम मोदी

(PC: Khabarbar)

अंग्रेजी में एक मशहूर कहावत है ‘With Ages Comes Wisdom’, जिसका हिंदी में अभिप्राय है कि ‘उम्र के साथ ही ज्ञान की वृद्धि होती है’ लेकिन देश की सबसे उम्रदराज पार्टी कांग्रेस पर यह लागू नहीं होता, और ऐसा हमारे कहने मात्र से नहीं, बल्कि कांग्रेस के नेताओं के बयानों से सिद्ध होता है। वैसे तो कांग्रेस पार्टी में बड़बोले नेताओं की शुरू से ही भरमार रही है, लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कल अपनी मर्यादा का स्तर गिराते हुए पीएम मोदी को लेकर एक शर्मनाक बयान दिया।

दरअसल, इंडिया टीवी कॉन्कलेव में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ बहस के दौरान पवन खेड़ा ने अपने शर्मनाक बयान में कहा कि ‘मोदी’ की फुल फॉर्म (M)मसूद अज़हर, (O)ओसामा बिन लादेन , (D)दाऊद इब्राहिम तथा (I)आईएसआई है। संबित पात्रा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए खेड़ा से माफ़ी मांगने को कहा, जिसके बाद वहाँ बैठे लोगों ने खेड़ा की बात का विरोध करते हुए ‘शेम-शेम’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। दर्शकों ने खेड़ा के इस बयान पर घोर आपत्ती जताई और माफी मांगने के लिए कहा। बात बढ़ती देखकर पवन खेड़ा ने सफाई दी कि पीएम मोदी अक्सर अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए इन सब के पीछे छुप जाते हैं। इंडिया टीवी ने भी पवन खेड़ा के बयान पर असहमति जताई है।

https://youtu.be/Xjrm_RuDyM4

इससे पहले पिछले हफ्ते तेलंगाना की एक कांग्रेस नेता, विजयशांति ने भी पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उन्होंने कहा था ”देश का हर व्यक्ति भयभीत है कि न जाने कब मोदी उनपर एक बम फोड़ दें, वे एक आतंकी की तरह दिखते हैं, लोगों से प्यार करने की बजाय वे उन्हें डराने का काम कर रहे हैं।” इस बात पर भी लोगों ने कांग्रेस पार्टी की खूब खिंचाई की थी।

वैसे देश की जनता तो एक अन्य कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक को भी नहीं भूली है जिन्होंने एक बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया पर निजी हमला करते हुए कहा था ”तेरा बाप होगा चपरासी, तेरे मुँह पे बोल कर जा रही हूँ,क्या कर लेगा।”

यह बात कईं मौको पर सिद्ध हो चुकी हैं कि जब भी किसी नेता ने अपनी राजनीतिक मर्यादा को लांघा है, उसे देश की जनता द्वारा भरपूर जवाब दिया गया है। चाहे वह साल 2014 के चुनावों में कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पीएम मोदी को ‘चाय वाला’ कहना हो, या फिर गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले अय्यर द्वारा पीएम मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कहने वाला बयान हो, हर बार देश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को खूब सबक सिखाया है। इसके बावजूद ऐसा लगता है मानो कांग्रेस पार्टी अपने इतिहास से कुछ सीखना ही नहीं चाहती। अपने इसी रवैये की वजह से सत्ता से बाहर होने वाली कांग्रेस पार्टी अब भी ऐसे बयान देकर ‘सेल्फ गोल’ करे जा रही है, और ऐसे बयान धड़ल्ले से दिए जा रहे हैं। जाहिर है कि भाजपा ऐसे मौकों को फिर भुनाना चाहेगी और कांग्रेस पार्टी पर इसको लेकर चौतरफा हमला करेगी।

Exit mobile version