भारत के जो लोग विंग कमांडर पायलट अभिनंदन की भारत वापसी के लिए इमरान खान को शुक्रिया कह रहे हैं वे बहुत बड़ी मुर्खता कर रहे हैं। हमारे विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के समानान्तर ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रच रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से आज यह खबर आई है कि, पाकिस्तान हमारे सुरक्षाबलों के खाने में जहर मिलाने की साजिश रच रहा है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान कश्मीर में मौजूद आईएसआई के एजेंट्स के माध्यम से इस साजिश को अंजाम देना चाह रहा है। बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान आईईडी ब्लास्ट के जरिए सुरक्षाबलों के राशन में जहर मिलाने की ताक में है। खबर यह भी आ रही है कि, भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने से झल्लाए पाकिस्तान की आईएसआई ने आतंकियों के लिए करो या मरो का फरमान जारी किया है।
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना ने पिछले एक सप्ताह में 60 से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामुला जिलों में 70 असैन्य और सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया है और लगातार सीमापार से गोली बारी जारी है।
विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर पाकिस्तान दुनिया में अपनी अच्छी छवि कायम करना चाहता था, लेकिन अब उसका असली चेहरा और उसकी नीच हरकतें सबके सामने आ गई हैं। यही कारण है कि, भारत ने आज पाकिस्तान के साथ किसी भी बातचीत से साफ-साफ इंकार कर दिया है। भारत ने शर्त रखी है कि, पाकिस्तान पहले अपने यहां स्थित आतंकी संगठनों का खात्मा करे।
कुछ लोग विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद इमरान खान के लिए नर्म रुख रख रहे हैं। उन लोगों को पाकिस्तान की नीच हरकतों से जल्द से जल्द वाकिफ हो जाने की जरूरत है। पाकिस्तान ने हमारे अभिनंदन को मोहरा बनाकर एक नीच हरकत की है। कल पाकिस्तान की ओर से पहले कहा गया था कि, अभिनंदन को 2 बजे भारत को सौंप दिया जाएगा लेकिन उसने इसमें लगातार देरी की और रात 9 बजे के बाद भारत को सौंपा।
दरअसल, पाकिस्तान की नीच हरकत के कारण पायलट अभिनंदन की रिहाई में देरी हुई। पाकिस्तान ने लास्ट मौके पर भी अभिनंदन से एक वीडियो बनवाई। इस वीडियो में साफ दिख रहा के अभिनंदन से जबरन पाकिस्तान के पक्ष में बुलवाया गया है।
जो वीडियो पाकिस्तान ने अभिनंदन की बनाई उसमें बहुत ज्यादा कांट-छांट की गई है। वीडियो में करीब 18 कट लगाए गए हैं। पाकिस्तान सरकार ने स्थानीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे इस प्रोपेगंडा वीडियो संदेश को स्थानीय मीडिया को जारी किया। इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे वीडियो में काट-छांट की कोशिश में अभिनंदन के फ्लो को तोड़ने की कोशिश की गई। साफ पता चल रहा है कि, पाकिस्तान ने वीडियो से छेड़छाड़ की है और अभिनंदन के बयान को जबरन रिकॉर्ड करवाया है। सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान के इस प्रोपागेंडा को लेकर लोग जमकर पाकिस्तान को कोस रहे हैं। इस वीडयो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी गुस्सा जाहिर किया है और पाक पीएम इमरान खान की आलोचना कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना का कहना है कि अभिनंदन ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया लेकिन उनकी रिहाई से पहले पाकिस्तान द्वारा रिकार्ड किए गए वीडियो संदेश में पाक ने चालाकी से इसका कोई उल्लेख नहीं होने दिया। इस वीडियो को हर पाक चैनल ने कई बार चलाया क्योंकि इससे वो अपने पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाना चाहते थे. साथ ही पाकिस्तान ने सोशल मीडिया के जरिए इस वीडियो को घर घर तक पहुंचा दिया।
जब इस वीडियो को लेकर पाकिस्तानी सरकार की थू-थू होने लगी तो उसने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का यह रिकॉर्डेड वीडियो डिलीट कर दिया। दरअसल, इस तरह की वीडियो बनाकर पाकिस्तान ने जेनेवा कन्वेंशन की शर्तों और अन्य अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है। जब उसे इसका अहसास हुआ तो उसने वीडियो को हटा दिया। पाकिस्तान के इस प्रोपेगंडा वीडियो को भारत में भी लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। राइटलोग हिंदी आपसे आग्रह करता है कि, इस पाक के इस प्रोपेगंडा को सफल ना होने दें और इस वीडियो को जल्द से जल्द अपने मोबाइल फोन से डिलिट कर दें।
भारत में जो लोग पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की तारीफ कर रहें हैं और उसकी तरफ नर्म रुख रख रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान की ये सब करतूतें जरूर देख लेनी चााहिए। यह वही पाकिस्तान ने जिसके आतंकी संगठन जैश ने हमारे सीआरफीएफ के काफिले पर कायराना हमला किया था जिसमें हमारे 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। वही पाकिस्तान अब हमारे सुरक्षाबलों के खाने में जहर मिलाने की साजिश रच रहा है। देश की जनता को यह समझ लेने की जरूरत है कि, पाकिस्तान कभी नहीं सुधर सकता, वह हर पल भारत के खिलाफ साजिश रचने में मशगूल है।