कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कलराज मिश्र को लेकर फैलाया झूठ

रणदीप सुरजेवाला कलराज मिश्र

PC: India TV

कांग्रेस सत्ता पाने की हताशा में इतनी गिर चुकी है कि झूठ की राजनीति के साथ साथ अब तथ्यों को तोड़-मोड़ कर पेश कर आम जनता को गुमराह करने का पूरा प्रयास कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत उनकी पूरी पार्टी इस झूठ की रीजनीति में शामिल है ताकि वो झूठी ख़बरों के जरिये भाजपा की छवि को खराब कर सके। इन्हीं में से एक कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी हैं जो अक्सर झूठ का सहारा लेते हैं और एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र का एक वीडियो ट्वीट किया और दावा किया कि वो खुलेआम जनता को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भाजपा की हिंसक मानसिकता का ताज़ा नमूना- कलराज मिश्र जी ने फरीदाबाद सांसद के विरोध में नारे लगाने वालों को धमकी भरे लहजे में कहा- ‘अगर यह उनका प्रदेश होता तो इस तरह गड़बड़ करने वालों को वह स्टेज से उतरकर गोली मार देते’ क्या ये है भाजपा का संदेश- सवाल पूछो तो गोली खाओ! सुनिये…“

सुरजेवाला का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद खुद कलराज मिश्र ने इस खबर का खंडन किया और कांग्रेस पर इस वीडियो को तोड़-मोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। कलराज मिश्र ने लिखा, “कांग्रेस का जनता को मूर्ख बनाने का ताज़ा नमूना.. सूरजेवाला जी ऐसी ओछी हरकत आपको शोभा नहीं देती,जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं और जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें सुरजेवाला सुनिये क्या कहा था.. “अगर मेरा प्रदेश होता तो मैं अभी नीचे उतर के वही बात करता।” कलराज मिश्र ने अपने भाषण का ये वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया है। कलराज मिश्र के ट्वीट से कांग्रेस प्रवक्ता का झूठ सभी के सामने आ गया। वास्तव में सुरजेवाला ने कलराज मिश्र के भाषण के वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए भाजपा की छवि को खराब करने का प्रयास किया लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम रही। या यूं कहें एक बार फिर से अपनी पार्टी के लिए उन्होंने गड्ढा खोदने का काम किया।

इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं लेकिन तब भी उनका झूठ पकड़ा गया था। जब देश पुलवामा हमले में जवानों के शहीद होने से दुःख की लहर है और पाक के खिलाफ आक्रोश था तब भी वो अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में व्यस्त थे। उस समय कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में न सिर्फ छेड़छाड़ की गयीं फोटों और कटिंग का इस्तेमाल किया बल्कि तथ्यों के साथ भी जानबूझ के छेड़छाड़ किया था। उन्हें लगा था कि उनका ये झूठ पकड़ा नहीं जायेगा लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के खत्म होने के कुछ ही मिनटों में उनका ये झूठ पकड़ा गया था।

दरअसल, उस समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने बीजेपी नेता अल्फोन्स कन्ननथनम की एक क्रॉप फोटो शेयर करते हुए कहा था, , “मोदी जी के पर्यटन मंत्री अल्फोन्स कन्ननथनम ने तो देश की सब हदें तोड़ डालीं। सेल्फी ली है वो भी एक शहीद के शव के साथ। क्या इससे भी ज्यादा शर्मनाक और दर्दनाक बात हो सकती है?” इसके बाद खुद अल्फोन्स ने साफ़ किया था कि न उन्होंने कोई सेल्फी ली है और न ही खींची है। वास्तव में ये तस्वीर एक कैमरामैन ने ली थी जिसे सुरजेवाला ने एडिट किया था। यही नहीं इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अल्फोन्स ने केरल के डीजीपी को भी एक पत्र लिखा और ‘फेक न्यूज़’ फ़ैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बात कही थी।

वैसे कांग्रेस के एक एक बाद एक सामने आते झूठ से किसी को ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए। ये पार्टी झूठ, भ्रष्टाचार और देशविरोधी राजनीति करने के लिए जानी जाती है। इसके लिए इस पार्टी को जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में खुद जनता देगी।

Exit mobile version