सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से किया इंकार, कहा-नहीं करूंगी पार्टी के लिए प्रचार

सपना चौधरी कांग्रेस

PC : Navodaya Times

हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से साफ इंकार कर दिया है। बिग बॉस फेम सपना चौधरी ने कहा है कि, उनके कांग्रेस में शामिल होने की मीडिया में चल रही खबरें फर्जी हैं और जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है वे भी फर्जी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी राज बब्बर से कोई मुलाकात नहीं हुई है। सपना ने कहा कि भविष्य में भी उनका कांग्रेस से चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। हरियाणवी डांसर और गायक सपना चौधरी को लेकर शनिवार को खबर आई थी कि वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं हैं लेकिन अब एक दिन बाद ही सपना चौधरी ने इन खबरों पर पानी फेर दिया हैं। सपना के इस इंकार के साथ ही कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं का सपना भी मात्र एक दिन में ही चूर-चूर हो गया है।

प्रियंका गांधी से मुलाकात के बारे में भी सपना ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी उनसे मुलाकात हुई थी और उन्होंने मुझसे अच्छे से बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार नहीं करने वाली हूं।

गौरतलब है कि शनिवार को हरियाणा की मशहूर डांसर और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी सपना चौधरी का कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की खबरें सामने आई थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में यूपी या हरियाणा में किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है। इससे पहले मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी के सामने उन्हें उतारने की अटकलें थीं लेकिन अब कांग्रेस ने वहां से महेश पाठक को मैदान में उतार दिया है। सपना के कांग्रेस में शामिल होने की खबर सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से फैली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा गया था कि सपना लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के संपर्क में थीं। इस बीच कुछ तस्वीरे भी सामने आईं थी जिनमें सपना चौधरी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र राठी भी दिख रहे थे। इन तस्वीरों को लेकर अब सपना चौधरी ने कहा है कि ये तस्वीरें पुरानी हैं और वे न ही कोई चुनाव लड़ रही हैं और न हीं कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं।

कौन हैं सपना चौधरी 
सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा को रोहतक जिले में हुआ है। सपना का शुरुआती जीवन मुश्किल भरा बीता है। उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे और केवल 12 साल की उम्र में ही सपना के पिता का देहांत हो गया था। सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत आर्केस्ट्रा के साथ की थी। अपने घर को संभालने के लिए उन्होंने डांस को अपना करियर चुना। बाद में वे हरियाणा की कई रागिनी प्रतियोगिताओं में गायन करने लगीं और स्टेज शो करने लगीं। इसके साथ ही सपाना चौधरी ने बॉलिवुड में भी काम किया है। सपना कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वे ‘वीरे की वेडिंग’ फिल्म के ‘हट जा ताऊ’ गाने में भी नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने अभय देओल की ‘नानू की जानू’ फिल्म में भी अभिनय किया है।

Exit mobile version