बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज ने कुणाल कामरा के खिलाफ लिया एक्शन

कुणाल कामरा बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज

वामपंथी गैंग के एजेंडावादी कॉमेडियन कुणाल कामरा आजकल कई मुश्किलों में घिरे नज़र आ रहे हैं। दरअसल, पिछले हफ्ते कुणाल कामरा ने ट्विटर पर कुछ फोटो को पोस्ट करते हुए भाजपा के खिलाफ अपना प्रोपेगैंडा चलाने की भरपूर कोशिश की थी। ट्विटर पर साझा की गई फोटो में उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज की बिल्डिंग की एक फोटो का अनाधिकृत इस्तेमाल किया था जिसको लेकर बीएसई ने उनको कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की थी। अब खबर सामने यह आ रही है कि बीएसई ने कुणाल कामरा के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करा दी है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अपने एक ट्विटर पोस्ट में कुणाल कामरा ने बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज की बिल्डिंग की एक एडिट की गई फोटो का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ अपना एजेंडा चलाया था। उन्होंने इस फ़ोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था ‘ये फ़ोटोज़ उतनी ही सच्ची हैं जितने कि मोदी जी के वादे’। इस फोटो में कामरा ने यह दिखाने की कोशिश की, कि बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज, लोगों को मोदी के खिलाफ वोट देने की अपील कर रहा है। कामरा ने इस फोटो को एडिट कर उसमें ‘मोदी को वोट ना दें’ लिखकर शेयर किया था।

हालांकि, बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज को कुणाल कामरा का यह भद्दा मज़ाक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था  और इसके जवाब में बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज ने कामरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दे डाली थी। बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा था ‘कुणाल कामरा द्वारा BSE की इमारत की एक एडिट की गई फोटो का अनाधिकृत इस्तेमाल किया गया है। हम इस गैर-कानूनी, अनाधिकृत कृत्य पर अपनी निराशा प्रकट करते हैं। हमारे पास कुणाल कामरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के सारे अधिकार हैं’।

हालांकि, बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज द्वारा दी गई इस चेतावनी के बाद भी कुणाल कामरा के होश ठिकाने नहीं आए, और बीएसई के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक बार फिर उन्होंने अपने घटिया ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘ह्यूमर का सेंसेक्स आज कई पॉइंट से लुढ़का हुआ है? 

बीएसई द्वारा चेतावनी जारी किए जाने के बाद भी इस एजेंडावादी कॉमेडियन के सर पर जूं तक नहीं रेंगी, और उसने बीएसई की चेतावनी को पूरी तरह नकारने का फैसला लिया। अब जब बीएसई ने इस प्रोपेगैंडावादी व्यक्ति के खिलाफ अपना सख्त रुख दिखाया है, तो अब इस बात की संभावना बढ़ गई हैं कि उनकी अक्ल अब जरूर ठिकाने आ गई होगी। आपको बता दें कि बीएसई ने मुंबई के साइबर सेल में कुणाल के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब कुणाल कामरा ने अपने घटिया प्रोपेगैंडा को दुनिया के सामने इस तरह जाहिर किया हो। इससे पहले जब उन्होंने ‘कैनवस लाफ क्लब’ में हिस्सा लिया था, तो उन्होंने अपने साथी मासूम राजवानी को सनातनी हिदुओं के रीति-रिवाजों और परम्पराओं का मज़ाक उड़ाने को भरपूर बढ़ावा दिया था। हालांकि, जब इसको लेकर भाजपा के एक कार्यकर्ता ने उनको कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी, तब जाकर वे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को मजबूर हुए थे। अब तक कुणाल कामरा ने बीएसई के कानूनी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, हालांकि हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि बीएसई कामरा को एक सही सबक सिखाने में जरूर कामयाब होगा।

Exit mobile version