गांव वालों ने गठबंधन प्रत्याशियों के लिए लगाया नो एंट्री का बोर्ड, लिखा- यह चौकीदारों का गांव है

गठबंधन चौकीदार

PC : aajtak

पिछले महीने ही पीएम मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ नाम से एक प्रचार अभियान शुरू किया था जिसके तहत पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को देशहित में चौकीदारी के लिए संकल्प लेने की बात कही थी। उनके इस अभियान को सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया मिली, जिसके बाद तमाम भाजपा समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द लगा लिया। सोशल मीडिया के बाद अब यह अभियान जमीनी स्तर पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसी का एक उदाहरण हमें उत्तर प्रदेश के अमरोहा के फरीदपुर गाँव में देखने को मिला जब वहां के लोगों ने ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे बड़े बड़े पोस्टर्स गांव में अलग अलग जगहों पर लगा दिये। साथ ही उन्होने गठबंधन के नेताओं को गांव में ना घुसने की धमकी भी दी है।

ग्रामीणों द्वारा लगाए गए इन पोस्टर्स पर लिखा है ‘मैं भी चौकीदार, यह गांव चौकीदारों का है। इस गांव में गठबंधन प्रत्याशी का आना मना है। भूलवंश भी गांव में दाखिल होने की गलती ना करें, अन्यथा अपने जान-माल के खुद जिम्मेदार होंगे। समस्त ग्रामवासी फरीदपुर निकट रजबपुर’। इतना ही नहीं, गांव के लोग अपने हाथ में डंडा लिए इन पोस्टर्स की रखवाली भी कर रहे हैं, और इनके पास खड़ा होकर राजनीतिक चर्चाएँ करते हैं। ग्रामीणों को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि वे केंद्र सरकार के काम से बेहद खुश हैं और वे किसी और नेता का मुंह तक नहीं देखना चाहते।

ग्रामीणों के मुताबिक वे केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना से बेहद खुश हैं और वे भारत द्वारा पाकिस्तान को दिये जा रहे कड़े जवाब से भी बहुत संतुष्ट हैं। अमरोहा फरीदपुर के किसानों ने कहा कि हमारी पिछले 30 वर्षों से एक बहुत बड़ी मांग चली आ रही थी कि किसान सम्मान निधि योजना के अंदर पैसा दिया जाए, नरेंद्र मोदी ने 6,000 रुपये देने की जो योजना बनाई है, वह सराहनीय है। गांववालों का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, उससे गांव के लोग काफी खुश हैं और इन्होंने अपने बोर्ड में एक अलग तरीके की जानकारी दी है, जिसमें लिखा है कि सपा-बसपा के गठबंधन का प्रत्याशी इस गांव में प्रवेश न करें।

इससे पहले गुजरात के चौकीदारों ने पीएम की इस मुहीम का समर्थन करने का एक अलग तरीका निकाला था। सूरत शहर में जगह-जगह पर सिक्योरिटी गार्ड्स अपनी असली वर्दी छोड़कर टी-शर्ट पहने नज़र आए थे। सिक्योरिटी गार्ड्स ने जो टी-शर्ट पहनी उस पर पीएम मोदी का नारा, मैं भी चौकीदार (Main Bhi Chowkidar) लिखा था। यह नारा आकर्षक होने के साथ-साथ लुभावना भी है। ‘चौकीदार’ शब्द को प्रचलित करके एक बार फिर पीएम ने गरीब तथा निम्न आय वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम किया है। वहीँ दूसरी तरफ भाजपा कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे को उसी के खिलाफ इस्तेमाल करके निम्न आय वर्ग के लोगों को अपने पाले में करने में सफल रही है। ये सब घटनाएं बताती हैं कि, जनता को प्रधानमंत्री की ईमानदारी और विकास के उनके वादे पर पूरा भरोसा है।

Exit mobile version