भारत विरोधी प्यूड़ीपाई को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका

प्यूडीपाई टी-सीरीज

PC: mashable

पिछले काफी महीनों से यूट्यूब पर सब्सक्राइबर की संख्या को लेकर भारतीय यूट्यूब चैनल टी-सीरीज़ और स्वीडिश यूट्यूबर प्यूडीपाई के बीच जोरदार जंग जारी है। पिछले वर्ष से ही इन दोनों चैनलों में दुनिया में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला चैनल बनने की होड़ जारी थी, लेकिन इस वर्ष मार्च में टी-सीरीज़ ने तब इतिहास रच दिया जब वह प्यूडीपाई को पछाड़ कर दुनिया का नंबर 1 यूट्यूब चैनल बन गया। इससे पहले प्यूडीपाई ने टी-सीरीज़ को नीचा दिखाने के लिए अपना एक ‘डिस ट्रैक’ भी बनाया था। लेकिन लगता है अब इन दोनों चैनलों की लड़ाई ऑनलाइन मैदान के बाद अब कानूनी मैदान में आ पहुंची है। दरअसल, प्यूडीपाई ने जिस डिस ट्रैक को टी-सीरीज़ को बदनाम करने के लिए बनाया था, उसमें टी-सीरीज़ के साथ साथ भारत को गाली देने का काम भी किया गया था, जिसके खिलाफ टी-सीरीज़ ने कोर्ट में मुकदमा किया हुआ था। अब उसी मुकदमे के सिलसिले में दिल्ली हाईकोर्ट ने यूट्यूब को निर्देश दिया है कि वह उस आपत्तीजनक वीडियो को अपने प्लैटफॉर्म से हटा ले।

https://youtu.be/IsBC9soYG7E

दरअसल, प्यूडीपाई के डिस ट्रैक में भारत और भारत की संस्कृति को लेकर कई अपमानजनक टिप्पणी की हुई थी। अपने गाने में प्यूडीपाई ने जहां एक तरफ भारतीयों के अंग्रेज़ी बोलने के तरीके का मज़ाक उड़ाया गया था तो वहीं भारत के सिनेमा जगत को लेकर भी कई आपत्तिजनक बातें कहीं गई थी। इसके बाद जब पिछले महीने टी-सीरीज़ ने प्यूडीपाई को पीछे छोड़ दिया, तो उसने ‘कॉन्ग्रैचुलेशन’ के नाम से एक और गाना बनाया जिसमें दोबारा उसने भारतीय मनोरंजन उद्योग को नीचा दिखाने का काम किया। टी-सीरीज़ ने इन दोनों गानों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कर यूट्यूब से इन वीडियो को हटाने की अपील दायर की थी। इसके बाद कल दिल्ली हाईकोर्ट ने यूट्यूब को जारी किए अपने आदेश में इन दोनों वीडियो को हटाने का आदेश दिया है, साथ ही यह भी कहा है कि ये वीडियो दोबारा यूट्यूब पर नहीं आनी चाहिए। अब अगर आप इन दोनों में से किसी वीडियो को यूट्यूब पर ढूंढने की कोशिश करेंगे, तो आपको ये वीडियो भारत में उपलब्ध नहीं मिलेंगी। हालांकि, ये वीडियो भारत के बाहर अभी भी उपलब्ध रहेंगी।

पिछले महीने टी-सीरीज़ ने प्यूडीपाई को पीछे छोड़ नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही दोबारा प्यूडीपाई नंबर 1 के स्थान पर पहुंच गया और अभी तक इन दोनों के बीच सब्सक्राइबर की संख्या की लड़ाई जारी है। आपको बता दें टी-सीरीज़ के एक वीडियो पर 700 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज दर्ज किये गये हैं। हर रोज इस चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या में एक से सवा लाख का इजाफा हो रहा है। ऐसे में वो दिन भी जल्द ही आने वाला है जब इस चैनल का पूरी दुनिया में कोई मुकाबला नहीं होगा। हालांकि टी-सीरीज़ को गाली देकर सुर्खियों में छाने वाला प्यूडीपाई जल्द ही अब इतिहास बनने वाला है।

Exit mobile version