पहले चरण का लोकसभा चुनाव हो चुका है और अभी छह चरणों के लोकसभा चुनाव और बाकी हैं लेकिन लोगों के चेहते नेता कौन हैं, यह एक बार फिर से सबके सामने आ गया है। दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने पहले चरण के लोकसभा चुनाव के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले नेताओं की सूची जारी की है। इस सूची की सबसे बड़ी बात यह है कि, इसमें ऊपर के तीन स्थानों पर बीजेपी के नेता ही छाए हुए हैं। वहीं कांग्रेस के बड़े लीडर्स को चौथे और पांचवें नंबर पर जगह मिली है। गौरतलब है कि गुरुवार यानी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान खत्म हो गए हैं। पहले चरण में 20 राज्यों के 91 सीटों पर जनता ने मतदान किया है।
पहले चरण के चुनाव के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले लोगों की ट्वीटर की लिस्ट में जो नाम पहले स्थान पर है, वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। इस तरह हर बार की तरह इस बार भी मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता साबित हुए। सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले नेताओं की ट्विटर की इस सूची में दूसरे स्थान पर रहे हैं राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह। इसके बाद तीसरे स्थान की बात करें तो इस स्थान पर उस नेता का नाम है जिसने अपने कार्य करने के ढंग से जनता को मंत्रमुग्ध किया हुआ है और वे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
By the end of phase one, the most talked about national leaders on the platform were @narendramodi, @amitshah, @myogiadityanath, @rahulgandhi and @priyankagandhi. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/vQL8ucguIF
— X India (@XCorpIndia) April 11, 2019
ट्विटर इंडिया द्वारा जारी सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली नेताओं की इस लिस्ट में योगी आदित्यनाथ का तीसरे स्थान पर आना दर्शाता है कि, भविष्य की राजनीति में वे कितने महत्वपूर्ण चेहरे हैं। जमीन पर तो सीएम योगी आदित्यनाथ सुर्खियों में रहते ही हैं, अब वे ट्विटर पर भी छाए हुए हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी की लोकप्रियता के पीछे उनकी हिंदुत्ववादी छवि का भी अहम योगदान है। वे अब तक देशभर में 31 चुनावी रैलियां कर चुके हैं। स्टार प्रचारक के रूप में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में उनकी सबसे ज्यादा मांग है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रयोग के तौर पर उन्हें प्रचार का जिम्मा दिया था। जिसमें कर्नाटक, गुजरात और त्रिपुरा में सफल नतीजे भी देखने को मिले थे। एक मजबूत नेता के साथ-साथ वे एक ओजस्वी वक्ता भी हैं। उनका भगवाधारी पहनावा भी जनता के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है।
विपक्ष के लिए शर्मनाक बात यह है कि, ट्विटर इंडिया द्वारा जारी इस लिस्ट में उनका कोई नेता टॉप थ्री में नहीं हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से आगे तो योगी ही निकल गए हैं। वहीं पीएम मोदी हमेशा की भांति इस बार भी टॉप पर हैं। मतदान के समय भी पीएम मोदी का सबसे ज्यादा चर्चा में बने रहना बताता है कि इस चुनाव में उनकी लोकप्रियता को दूर-दूर तक छूने वाला कोई नहीं हैं।
ट्विटर इंडिया की इस सूची में राहुल गांधी चौथे स्थान पर रहे हैं वहीं कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी में कांग्रेस की कमान संभाल रही प्रियंका गांधी पांचवें स्थान पर रही है। अगली सरकार किसकी बनेगी, यह 23 मई को चुनावों के परिणाम के साथ ही स्पष्ट होगा लेकिन जनता किसे पसंद कर रही है, वह साफ पता चल रहा है।