ये कैसा प्रधानमंत्री है, जो थकता ही नहीं!

मोदी वाराणसी पीएम

PC : Inkhabar

पूरी दुुनिया में प्रधानमंत्री मोदी अपनी असाधारण छवि के कारण जाने जाते हैं। 68 साल की उम्र में भी वो बिना थके, बिना रुके लगातार काम करते रहते है। जिस उम्र में लोग बिना सहारे के चल भी नही पाते उस उम्र में हमारे प्रधानमंत्री लगातार सारा दिन काम करते हैं। उनकी इस जीवटता का एक उदाहरण कल गुरुवार को देखने को मिला। यह गुरुवार पीएम मोदी के सबसे व्यस्ततम दिनों में से एक था।उसके बावजूद भी उनके चेहरे पर थकान का नामोमिशान नहीं दिखाई दिया। रोड़ शो के लिए वाराणसी पहुंचने से पहले कल प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के दरभंगा में रैली की उसके बाद बांदा में भाजपा विजय संकल्प रैली की। दो सभाओं को संबोधित करने के बाद मोदी जी वाराणसी पहुंचे, जहां उनका काशी की जनता ने खुले दिल से स्वागत किया।

वाराणसी के रोड शो में प्रधानमंत्री ने बिना थके 7 किलोमीटर लंबा रोड शो किया जो 4 घंटे तक चला। इस दौरान प्रधानमंत्री अपनी गाड़ी में खड़े रहे और हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन करते रहे। वाराणसी में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गयी थीं। ये तैयारियां सिर्फ घाट तक ही सीमित नही थीं। काशी की सड़कों तक को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सजाया गया था। संगम में नाव भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार थी। इन नावों को अलग-अलग तरीके से सजाया गया था। बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल के साथ नाव में ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा हुआ था वाराणसी के लोगों का कहना था कि ये 2014 से भी ज्यादा भव्य ये रोड शो था।

प्रधानमंत्री के रोड शो में मानो पूरा काशी ही सड़कों पर उतर आया हो। पीएम मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की, इसके बाद ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ के साथ मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों से सारी काशी गूंज उठी। प्रधानमंत्री के इस जोश ने काशी की जनता में भी उत्साह  भर दिया।
मोदी का काफिला जब सड़कों से गुजरा तो उन्हें देखने के लिए लोग घरों की छतों पर चढ़े नजर आए। हर तरफ समर्थक खड़े थे और ‘मोदी-मोदी’ की आवाज से मानो पूरा काशी गूंज उठा था। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर गुलाब के फूलों की बौछार कर दी तो प्रधानमंत्री ने भी धन्यवाद करते हुए लोगों पर फूल बरसाए।

4 घंटे तक चले इस रोड शो के बाद भी प्रधानमंत्री के चेहरे पर थकावट की एक लकीर तक नही दिखी और वो गंगा घाट पर शाम की आरती में शामिल होने पहुँच गए। गंगा आरती के दौरान पीएम पूरी तरह भक्तिमय दिखाई दिए, आरती के समय पीएम लगातार ताली बजा रहे थे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ गंगा पूजन भी किया। इस दौरान भले ही प्रधानमंत्री का कुर्ता पसीने से भीग गया हो लेकिन उनके चेहरे पर थकान का नामों निशान नहीं था। अपने प्रधानमंत्री को संध्या आरती करते देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था। इतने लंबे पूजन के बाद गंगा घाट पर पीएम ने ‘डेढ मिनट’ लंबा शंखनाद भी किया जिसे देख कर लोगों की आंखे खुली की खुली रह गयी। गंगा आरती के दौरान पीएम पूरी तरह भक्तिमय दिखाई दिए। देश में प्रधानमंत्री तो कई आए लेकिन इस प्रधानमंत्री के करिश्मे की कुछ तो अलग बात ज़रूर है। यूं ही नहीं देश भर में मोदी लहर है, ये मोदी जी का दृढ़ निश्चय और मेहनत ही है जो उन्हें बाकी नेताओं से अलग और अनोखा बनती है।

Exit mobile version