कुछ दिनों पहले आपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखी होगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से एक बंद कार में एक पत्रकार अपना माथा पुछवाता नजर आ रहा था। इस वीडियो से कांग्रेस अध्यक्ष का थिएटर कौशल पूरी दुनिया के सामने बेपर्दा हो गया था। दरअसल, राजेंद्र व्यास नामक एक पत्रकार का हुमांयू रोड पर एक्सीडेंट हुआ और उसी वक्त राहुल गांधी का काफिला वहाँ से गुजर रहा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो खूब वायरल हुई जिसमें राहुल गांधी उस ‘घायल’ पत्रकार के माथे को पौंछते हुए नज़र आ रहे हैं। इस विडियो में ट्विस्ट जब आया तब वह ‘घायल’ पत्रकार दोबारा राहुल गांधी को उनका माथा पौंछने का अनुरोध करते हुए कहता है कि वे उनकी इस वीडियो को अपने अन्य पत्रकार साथियों के साथ साझा करेंगे, जिसके बाद राहुल गांधी और ज़्यादा शिद्दत के साथ उनके माथे को साफ करने लगते हैं। हालांकि दिलचस्प बात यह थी कि वीडियो में कहीं पर भी उस पत्रकार के माथे पर चोट या खून का कोई निशान नहीं दिखाई दिया। एक्सिडेंट के बाद इस पत्रकार की दो विडियो वायरल हुई थी जिनमें से पहली में पत्रकार के माथे पर कहीं कोई चोट नजर नहीं आ रही थी लेकिन दूसरी वीडियो में वह एक मोटी पट्टी सिर पर बांधे नजर आया और उस वीडियो में उसने राहुल गांधी की दयालुता का पूरा बखान किया।
The real @RahulGandhi
Journalist Rajendra Vyas was injured when he met with an accident on New Delhi's Humayun Road.https://t.co/qqHPajle9t
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) March 27, 2019
Congress president @RahulGandhi helped an injured journalist Rajendra vyas & took him to AIIMS in his vehicle
via @AshishSinghLIVE pic.twitter.com/oOQAoGa4Dt— Vikas Bhadauria (@vikasbha) March 27, 2019
अब बात कल की घटना की करते हैं। कल गुरुवार को राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट पर अपना नामांकन दाखिल करने गए थे। इस मौके पर उन्होंने इस मुस्लिम बहुल सीट में अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की। बड़ा सा रोड़ शो किया गया।
अब हुआ यह कि राहुल गांधी के इस रोड़ शो में राहुल के दिव्य और भव्य चेहरे से इतना तेज टपका कि रोड़ शो कवर करने पहुंचे पत्रकारों का एक बार फिर एक्सिडेंट हो गया। हालांकि, इस बार के एक्सिडेंट में हुमायु रोड़ जैसी नाटकियता नहीं थी लेकिन हैरत की बात है कि, राहुल गांधी इस बार भी सबसे आगे थे। वे खुद घायलों को एंबुलेंस तक ले गए। वहीं इस बार प्रियंका गांधी भी उनके साथ रहीं। जब स्ट्रैचर पर घायल को ले जाया जा रहा था तो प्रियंका हाथों में जूते पकड़े हुए थीं। बताया जा रहा है कि, रोड शो के दौरान बैरिकेडिंग टूटने से 3 पत्रकार घायल हो गए थे। एक पत्रकार तो ट्रक से नीचे आ गिरा था। रिपोर्ट के अनुसार पत्रकारों को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं।
Wayanad: Three journalists, including ANI reporter, sustained minor injuries after a barricade in Rahul Gandhi's roadshow broke. The injured were helped to the ambulance by Rahul Gandhi. #Kerala pic.twitter.com/JviwAgWX5h
— ANI (@ANI) April 4, 2019
अब सवाल यह है कि, राहुल की रैली में ही पत्रकारों के साथ क्यों दुर्घटनाएं हो रही हैं और उससे भी बड़ा सवाल यह की दुर्घटना के जो फोटो और वीडियोज वायरल होते हैं उनमें राहुल ही फोकस पर क्यों रहते हैं। सवाल रोड़ शो के प्रबंधन पर भी उठता है। कैसे बैरिकेडिंग टूट गई। बता दें कि पहले राहुल को इस रोड़ शो की इजाजत नहीं दी गई थी, उन्हें यह इजाजत ऐन वक्त पर मिली। सवाल कई हैं जो पूछे जाने चाहिए। इन सब के बीच कयास तो ऐसे भी लग रहे हैं कि हुमायूं रोड़ वाली घटना की तरह इस बार भी कोई दूसरी वीडियो और ना आ जाए। भई कुछ भी हो सकता है आखिर रोड शो किसका था….।