कमलनाथ के OSD व रिश्तेदारों के साथ ही 50 अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

कमलनाथ आयकर विभाग

(PC: ANI)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के घर रात 3 बजे आयकर विभाग ने छापा मारा है।कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के विजयनगर स्थित घर पर आयकार विभाग के लगभग 15 अधिकारी खोज-अभियान में लगे हुए हैं। वहीं इसके अलावा आयकर विभाग ने तीन राज्यों के 50 अलग-अलग ठिकानों पर भी एक साथ छापा मारा है जिसमें विभाग के लगभग 300 अधिकारी काम पर लगे हुए हैं। इस छापे के तार अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से जुडते नज़र आ रहे हैं। छापे के दौरान भोपाल के एक ठिकाने से भारी मात्रा मे रुपयों की बरमदगी भी हुई है।

आपको बता दें कि जिन 50 ठिकानों पर ये छापेमारी की जा रही है, उनमें कमलनाथ के ओएसडी कक्कड़ के घर समेत, कमलनाथ के भांजे रातुलपुरी, अमीरा ग्रुप और मोजेर बेयर के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। आयकर सूत्रों के मुताबिक भोपाल, गोवा, इंदौर के अलावा दिल्ली की लगभग 35 जगहों पर छापे मारे गए हैं। भोपाल के प्रतीक जोशी और कमलनाथ के अन्य करीबियों के यहां से विभाग को लगभग 9 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। कमलनाथ के भांजे रातुलपुरी मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी फंसे हुए हैं। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में फंसे एक अन्य आरोपी राजीव सक्सेना से पूछताछ में उसने रातुलपुरी का नाम लिया था जिसके बाद अब यह छापेमारी की गई है। राजीव सक्सेना का दुबई से अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में प्रत्यर्पण हुआ था।

कमलनाथ के सीएम बनते ही भूपेंद्र गुप्ता उनके ओएसडी बने थे जिन्हें हटाकर हाल ही में प्रवीण कक्कड़ को ओएसडी बनाया गया था। प्रवीण कक्कड़ ने वर्ष 2004 में अज्ञात कारणों से पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी और वे कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के ओएडसी बन गए थे। दिसंबर 2018 में वे कमलनाथ के ओएसडी बनाए गए थे। पुलिस अधिकारी रहते हुए प्रवीण कक्कड़ का नाम कई घोटालों में सामने आया था जिनकी जांच अभी चल रही है।

आपको बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में लगभग 3600 करोड़ रुपयों की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था जिसके तार गांधी परिवार से जाकर मिलते हैं। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने अपने बयान में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिया था। जांच कर रही एजेंसी ईडी ने बताया था कि मिशेल बार-बार इटैलियन महिला के बेटे की भी बात कर रहा था।

बता दें कि, यह घोटाला जिस समय हुआ था, उस समय कांग्रेस सत्ता में थी।  इस मामले में केवल कांग्रेसी नेता ही नहीं, बल्कि कुछ बड़े पत्रकार भी सुप्रीम कोर्ट की रडार में आए थे। इन पत्रकारों पर भी सौदा करवाने की एवज में रिश्वत खाने का आरोप लगा था। खबरों की मानें, तो इस सौदे में कांग्रेस के कई पूर्वमंत्रियों, दिग्गज नेताओं और कांग्रेस से नजदीकी रखने वाले कई बड़े अधिकारियों के भी नाम आने की संभावना है। ऐसे में कांग्रेस के लिए जल्द ही बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। नजदीक आ रहे आम चुनावों के इस समय में यूपीए सरकार के इस घोटाले के एक बार फिर सुर्खियों में आने से कांग्रेस सकते में है। कांग्रेस पार्टी को चुनावों में इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

Exit mobile version