पाकिस्तान की और से मीडिया के बीच एक बड़ा बयान दिया गया है। पाकिस्तान का कहना है कि, भारत एक बार फिर उस पर बड़ा हमला कर सकता है। यही नहीं, पाकिस्तान ने इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से हमले की तारीख भी बताई है। पाकिस्तान ने कहा है कि, भारत यह हमला 16 से 20 अप्रैल के बीच कर सकता है।
दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की है। महमूद कुरैशी ने इस कांफ्रेंस में भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत उन पर एक और हमला करने की तैयारी कर रहा है। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद ने संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्यों को भारतीय आक्रामकता के बारे में अपनी चिंता से अवगत कराया है।
प्रेस कांफ्रेंस में महमूद ने कहा, ‘मैं पूरी जिम्मेदारी से बात कर रहा हूं। बेहद जिम्मेदार ओहदे पर बैठा हूं। मैं जो अब कहने जा रहा हूं, वे इंटरनेशनल प्रेस की सुर्खियां बनेंगी। हमारे पास पुख्ता इंटेलिजेंस सोर्स है कि भारत एक और हमले की प्लानिंग कर रहा है। भारत की ओर से यह हमला 16 से 20 अप्रैल के बीच किया जा सकता है।’
पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि, इस्लामाबाद नहीं चाहता कि नई दिल्ली पाकिस्तान पर हमला करे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि पाक के पास भारत की इस योजना के खिलाफ पूरी जानकारी है।
पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में जैश आतंकियों के ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने सवाल किया कि 26 फरवरी को जब भारत ने पाक में एयर स्ट्राइक की तो दुनिया चुप थी। जबकि वो सभी जानते थे कि भारत ने ऐसा करके अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के नियमों का उल्लंघन किया था। इस पर चुप्पी क्यों? उन्होंने कहा कि, भूराजनीति इस चुप्पी का कारण है। यदि क्षेत्र में शांति देखना चाहते हैं, तो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चुप नहीं रह सकता, उन्हें अपनी भूमिका निभानी होगी। महमूद ने कहा कि, पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में बिगड़े थे लेकिन अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसे नजरअंदाज किया तो पूरे साउथ एशिया इससे प्रभावित होगा।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी द्वारा मीडिया को दिया गया यह बयान साफ-साफ बताता है कि, पाकिस्तान कितना डरा हुआ है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री के इस बयान में कितना सच है या इस बयान के पीछे उसकी क्या साजिश है यह बताना अभी मुश्किल है लेकिन यह निश्चित है कि, बालाकोट की एयर स्ट्राइक ने पाक की कमर तोड़ कर रख दी है। कंगाली और अंतर्राष्ट्रीय दबाव से जूझ रहा पाकिस्तान अब अपने ऊपर किसी भी प्रकार का सैन्य हमला सहने की क्षमता नहीं रखता।