दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल सभी न्यूज़ चैनल्स के प्राइम टाइम पर अपनी जगह बनाने में सफल रहे, और कारण था कि फिर एक बार उनके रोड शो के दौरान उनको एक व्यक्ति ने करारा तमाचा जड़ा था। नई दिल्ली में अपने उम्मीदवार ब्रजेश गोयल के प्रचार के लिए पहुंचे अरविंद केजरीवाल को एक शख्स ने उनकी कार के बोनट पर चढ़कर थप्पड़ जड़ दिया। उस व्यक्ति को बाद में दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि, अब दिल्ली पुलिस ने यह खुलासा किया है कि वह व्यक्ति आम आदमी पार्टी का ही एक पूर्व कार्यकर्ता है। दिल्ली पुलिस के इस खुलासे के बाद लोग अब यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यह पूरा ड्रामा केजरीवाल का मात्र एक पॉलिटिकल स्टंट था?
बता दें कि, हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को AAP के कुछ विधायकों ने कथित रूप से पीट दिया था। उन्होंने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल आप विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे और गरमागरम चर्चा के बीच ही AAP के कुछ विधायकों ने केजरीवाल के साथ मार पिटाई की। बताया जा रहा है कि केजरीवाल कथित रूप से घायल हो गए थे और इसलिए उन्होंने घर से बाहर कदम नहीं रखा।
It's Big news if true
चर्चा हैं कि तीन दिन पहले कुछ AAP MLAs ने केजरीवाल से हाथापाई की
घटना केजरीवाल के घर में ही घटी
इसीलिए तीन दिन से केजरीवाल घर से नहीं निकले ना किसी उम्मीदवार के नॉमिनेशन में गए
क्या ये सच हैं कि AAP MLAs ने ही केजरीवाल को पीट दिया ?
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) April 23, 2019
अब हालिया घटना पर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने यह दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति का नाम सुरेश चौहान है जो कि एक स्क्रैप डीलर है। पुलिस के मुताबिक वह पहले आम आदमी पार्टी के लिए रैलियाँ और बैठकें आयोजित करवाता था। हालांकि, जब इसके बारे में सुरेश के परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अब वह केजरीवाल के झूठे वादों से परेशान हो चुका था और वह पीएम मोदी का समर्थन करता था। सुरेश की पत्नी ने बताया कि सुरेश पीएम मोदी के खिलाफ कुछ भी नहीं सुनना चाहता था। अब इस पूरे मामले को देखकर यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि अरविंद केजरीवाल की घटिया राजनीति से तंग आकर ही सुरेश ने आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया हो और अब उसने अपना गुस्सा इस तरह जाहिर किया हो।
कारण जो भी रहा हो, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस वाकये को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी और अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट किया ‘क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?
5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है।’ बता दें कि इससे पहले भी जब-जब चुनाव नजदीक आए हैं, उससे पहले केजरीवाल को थप्पड़ पड़ा है और हर बार आम आदमी पार्टी ने इससे फायदा उठाने की कोशिश की है।
क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?
5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो!ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 4, 2019
वहीं भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारे जाने की घटना को महज़ एक चुनावी स्टंट बताया है। कांग्रेस ने यह पूछा है कि जब केजरीवाल की टीआरपी घटती है तभी थप्पड़ क्यों पड़ते हैं? वहीं भाजपा ने इसे प्रायोजित थप्पड़ बताया है। इन लोकसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। जमीनी स्तर के हालातों को परखा जाए तो यह समझ में आता है कि दिल्ली के लोगों का अब इस पार्टी से मोह भंग हो चुका है। सिस्टम को बदलने के बड़े बड़े वादे कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी आज उसी सिस्टम का एक हिस्सा बनकर रह गई। यही कारण है कि सुर्खियां बटोरने के लिए उनको ‘थप्पड़’ का सहारा लेना पड़ रहा है!