पीएम मोदी बेशक दुनिया के सबसे करिश्माई नेताओं में से एक हैं। अपने शानदार भाषणों के माध्यम से वे सुनने वालों में गजब ऊर्जा भर देते हैं। पीएम मोदी अपने से कोसों दूर बैठे दर्शकों से भी बेहतर संवाद स्थापित कर पाते हैं जिसके कारण उनका नाम देश के सबसे उत्तम वक्ताओं में भी शुमार होता है। हाल ही में उन्होंने इंडिया टीवी को भी एक इंटरव्यू दिया, जिसमें शामिल होने वाले दर्शकों का उन्होंने ज्ञानवर्धन के साथ-साथ खूब मनोरंजन भी किया। एक तरफ जहां उन्होंने पिछले 5 वर्षों में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की, तो वहीं अपने ही अंदाज़ से अपने विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में आई हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स’ का भी ज़िक्र किया।
दरअसल, इंडिया टीवी के चीफ एडिटर रजत शर्मा जब उनसे सवाल जवाब कर रहे थे, तभी उसके दौरान पीएम मोदी को राहुल गांधी के एक भाषण का अंश दिखाया गया। उस भाषण में राहुल गांधी ने कहा था ‘नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात में 45 हजार करोड़ एकड़, आपकी जमीन छीनकर एक उद्योगपति को देते हैं। मोदी जी की जमीन नहीं थी। गुजरात के गरीबों की, गुजरात के किसानों की, गुजरात के आदिवासियों की जमीन थी’। जैस ही यह बयान सभी दर्शकों के सामने पीएम मोदी को दिखाया गया, तो लोगों ने पप्पू-पप्पू के नारे लगाना शुरू कर दिया। हालांकि, पीएम मोदी का ‘एवेंजर’ वाला जवाब सुनकर किसी की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘इन दिनों, मैंने सुना है कि कोई एवेंजर फिल्म चल रही है। और कहते हैं कि भिन्न-भिन्न ग्रहों के लोग उसमें शामिल होते हैं। अब हो सकता है कि जो एवेंजर फिल्म वाला स्क्रिप्ट राइटर होगा ना, उसने जब दुनिया के, ब्रह्मांड के, सभी लोक का साइज़ क्या है, ये शायद उसने अपनी स्क्रिप्ट में लिखा होगा तो वो शायद इनकी (राहुल गांधी की) टोली में आ गया होगा’। पीएम मोदी के इस हॉलीवुड वाले तड़के का जवाब सुनकर दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।
पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में मसूद अजहर पर प्रतिबंध को लेकर विपक्ष के हताशा-भरी प्रतिक्रिया पर भी हमला बोला। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूरे विपक्ष का एजेंडा सिर्फ मोदी को हराना है। उन्होंने कहा ‘मैं उनका शुक्रगुजार हूं। उन्होंने वोटर्स के सामने एक साफ एजेंडा पेश कर दिया है। या तो मोदी को वापस सत्ता में लाओ, या मोदी को सत्ता से हटा दो। अब विपक्ष को यही नहीं पता है कि मोदी के अलावा पीएम का उम्मीदवार कौन है? और मोदी को हटाने का उपाय क्या है? इसके उलट देश को यह भली-भांति पता है कि मोदी किसे हटाना चाहता है, और जिसको मोदी हटाना चाहता है, वे लोग किसी कीमत पर भी बच नहीं पाएंगे’।
पिछले कुछ महीनों से विपक्ष ने पीएम मोदी की दाग रहित छवि को नुकसान पहुंचाने की भरपूर कोशिश की है। राहुल गांधी द्वारा राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर आरोप लगाने से लेकर बालाकोट एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर आधारहीन आरोप लगाने तक, विपक्ष ने झूठ के सहारे पीएम की मजबूत छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इस एजेंडे में इस गैंग को देश के क्रांतिकारी पत्रकारों का भी पूरा साथ मिला। हालांकि, पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू-भर से इस वामपंथी गैंग की महीनों भर की मेहनत पर पानी फेर दिया।