पीएम मोदी की कैबिनेट में इस बार कौन बनेगा रक्षा मंत्री?

रक्षा मंत्री

2019 में 352 सीट पर विजय प्राप्त करने के साथ ही भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की सत्ता वापसी भी तय है। ऐसे में कुछ लोग ये जानने को उत्सुक है कि नया मंत्रिमंडल कैसा होगा, और किन दिग्गजों को किस प्रकार के पद मिलेंगे।

पिछली एनडीए सरकार में पहले स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर और फिर निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्री का पद संभालते हुए भाजपा की आक्रामक रक्षा नीति को एक नई धार दी। आतंकवाद पर काफी हद तक काबू पाने में सेनाओं के अलावा इन दोनों रक्षा मंत्रियों ने अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में क्या इस बार भी निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्रालय के पद पर बनी रहेंगी, या उनकी जगह कोई और लेगा? ये जानना हमारे लिए काफी आवश्यक है। ऐसे में आइये देखें कि इस बार रक्षा मंत्री बनने के प्रबल दावेदार हैं –

निर्मला सीतारमण 

रक्षा मंत्री के प्रबल उम्मीदवारों में से एक निर्मला सीतारमण भी है। देश की पहली महिला रक्षा मंत्री होने का गौरव प्राप्त करने वाली निर्मला सीतारमण ने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में मनोहर पर्रिकर के कार्यकाल की गरिमा का मान रखते हुये उसे आगे बढ़ाया है। पुलवामा हमले के बाद जिस तरह उन्होंने संयम रखते हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वायुसेना को पुरजोर समर्थन किया था, वो अपने आप में काबिले तारीफ है।

यही नहीं जिस तरह से उन्होंने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी के हर झूठ का पर्दाफाश किया, एएन-32 सौदे में रिश्वत की झूठी खबरों का परदाफाश किया ..और अपने मंत्रालय की कार्यप्रणाली की पारदर्शिता को बनाये रखा वो भी किसी से छुपी नहीं है..

इन्हीं की कृपा से योग्य महिलाओं को भारतीय सेना में परमानेंट कमिशन, मिलिट्री पुलिस में जगह, और कॉमबैट पायलट के तौर पर महिला वायुसेना अफसरों की भर्ती को भी मंजूरी दी है। ऐसे में उन्हें रक्षा मंत्री के तौर पर बनाए रखने से न सिर्फ भारत, बल्कि समूचे विश्व को एक सकारात्मक संदेश जाएगा।  

राजनाथ सिंह 

वर्तमान गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कई विशेषज्ञ रक्षा मंत्री के प्रबल दावेदारों में से एक मानते हैं। अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाने की अटकलें क्यों लगा जा रही हैं ..वो इसलिए क्योंकि अमित शाह को गृह मंत्रालय मिलना लगभग तय है। राजनाथ सिंह इस पद के लिए एक योग्य उम्मीदवार है, क्योंकि वे बोलचाल में जितने ही नरम है, अपने कार्यशैली में उतने ही गरम भी। नकसलवाद और आंतरिक आतंकवाद पर काफी हद तक लगाम लगाने में राजनाथ सिंह सफल रहे हैं। ऐसे में अगर उनके कद के अनुसार उन्हें रक्षा मंत्रालय का पदभार सौंपा जाए ..तो ये एक सही फैसला होगा।

सेवानिर्वृत्त जनरल वीके सिंह 

एक और नाम रक्षा मंत्रालय संभालने के लिए उभर कर सामने आ रहा है, और वो नाम है सेवानिर्वृत्त जनरल विजय कुमार सिंह। पिछले सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुके वीके सिंह इस पद के लिए न केवल योग्य उम्मीदवार हैं, बल्कि एक कुशल प्रशासक भी है। जिस तरह उन्होंने यमन में फंसे कई भारतीयों को सकुशल निकालने में मदद की, और दुर्दांत गैंगस्टर छोटा राजन के प्रत्यर्पण के लिए खुद इंडोनेशिया गए वो काबिले तारीफ है ।

यदि जनरल वीके सिंह को रक्षा मंत्री के लिए चुना जाता है, तो यह भारतीय इतिहास में पहला ऐसा अवसर होगा, जहां एक सेवानिर्वृत्त सैनिक देश की रक्षा की बागडोर संभालेगा। रक्षा मंत्री कौन बनेगा, यह पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के साथ ही तय हो जाएगा, पर नए रक्षा मंत्री के ऊपर देश की रक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की ज़िम्मेदारी होगी और हम उम्मीद करते हैं कि जिसे भी ये पद दिया जायेगा वो पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेगा। 

 

Exit mobile version