सियासत की पिच पर कदम रखते ही गौतम गंभीर ने शुरू किया अपने कर्तव्यों का पालन

गौतम गंभीर

PC: Moneycontrol

क्रिकेट को अलविदा कह सियासत की पिच पर हाथ आजमाने वाले गौतम गंभीर ने दिल्ली की ईस्ट दिल्ली सीट से 3 लाख 91 हजार वोटों के साथ बड़ी जीत हासिल कर यह साबित कर दिया कि क्षेत्र कोई भी हो वह अपने काम के प्रति हमेशा तत्पर रहते हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण देखने को भी मिला जब जीत दर्ज करने के कुछ समय बाद ही वह अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए निकल पड़े।

दरअसल, गंभीर ने चुनाव जीतने से पहले दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे उसको पूरा करने के लिए उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है।  गौतम गंभीर ने दिल्ली के कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बदलने और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का जिम्मा उठाया है जहां आज तक कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है। इसके लिए उन्होंने डीडीए के अधिकारियों के साथ एक खास मीटिंग कर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

सोमवार को गौतम गंभीर ने भाजपा विधायक ओपी शर्मा के साथ दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष से मुलाक़ात की। भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने इस मुलाक़ात पर कहा, गौतम गंभीर ने डीडीए उपाध्यक्ष से यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड पर फ्लड लाइट्स, ड्रेसिंग रूम और स्टैंड जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का  आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘गंभीर चाहते हैं कि क्रिकेट का मैदान रणजी ट्रॉफी, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) श्रृंखला और अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए इस्तेमाल किया जाए।

आपको बता दें कि, यह स्टेडियम डीडीए के अंतर्गत आता है जिसको साल 1999 में खासतौर पर राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शुरू किया गया था, साथ ही इसमें टेबल टेनिस और तीरंदाजी जैसे खेलों का भी आयोजन किया जाता है। वहीं अब गंभीर इस स्टेडियम को अपग्रेड कर इसमें अंतराष्ट्रीय मैच कराने के लिए पहल कर रहे हैं और अगर ऐसा होता है तो यह एक ऐतिहासिक कदम होगा। जाहिर है जिस स्टेडियम में आज तक एक भी क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है, वहां अब अंतराष्ट्रीय मैचों से साथ ही आईपीएल का आयोजन होगा जो अपने आप में अब तक का सबसे शानदार फैसला होगा।

ऐसे में अब गंभीर का यह कदम वाकई सराहनीय है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है। यही नहीं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने गंभीर के इस काम पर सलाह भी दी कि वो किसी विवाद में पड़ने की बजाय काम पर ध्यान दें। उन्होंने कहा था, “प्रिय गौतम गंभीर!! जीत के लिये मुबारकबाद। एक जुनूनी भारतीय की तरह मैं भी बेहद खुश हूं। आपने मुझसे सलाह नहीं मांगी है, लेकिन फिर भी – मीडिया के एक वर्ग में लोकप्रिय होने के जाल में मत फंसियेगा। आपका काम बोलेगा जरूरी नहीं कि आपका बयान।” यहां अनुपम खेर ने स्पष्ट किया कि गौतम गंभीर अब सांसद बन चुके हैं तो कुछ लोग उन्हें निशाना बनाने का अवसर ढूंढेंगे ऐसे में वो अपने कर्तव्यों का सिर्फ निर्वाह करें बाकि फैसला करने के लिए जनता है ही।

जाहिर है बीजेपी के सभी सांसद पीएम मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ के नारे को ध्यान मे रखते हुए जनता के प्रति हर पल तत्पर हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि गंभीर भी अब समझ चुके हैं कि उनके कार्य ही सभी आलोचकों के लिए कड़ा जवाब होगा।  

 

Exit mobile version