पर्चा विवाद पर अब गौतम गंभीर के बारे में हरभजन सिंह और VVS लक्ष्मण ने दिया बड़ा बयान

गौतम गंभीर पर्चा विवाद

PC : republichindi

गौतम गंभीर ने कल एक बात बोली थी। उन्होंने कहा था कि, राजनीति में अच्छे लोग इसलिए नहीं आते क्योंकि वहां उनका सामना अरविंद केजरीवाल जैसे लोगों से होता है। बात एकदम सटीक है। कुछ चंद नेताओं की वजह से आज राजनीति बदनाम है। जिस व्यक्ति ने दुनिया के लगभग हर क्रिकेट प्लेइंग नेशन के साथ लगभग हर मौसम में टेस्ट क्रिकेट खेला है, आज उसी पर धूप से बचने का इल्जाम लगाना शर्मनाक है। बेहद घटिया और घिनौना इल्जाम लगाकर उसे टॉर्चर करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, सच ज्यादा दिन तक छुप नहीं सकता है। खबरें तो ये भी आ रही हैं कि, जिन पर्चों को लेकर आतिशी प्रेस कांफ्रेंस में रो रही थीं, वे जनता के बीच बंटे ही नहीं। जल्द ही पूरा सच भी जनता के बीच आ जाएगा लेकिन सवाल यह है कि, क्या इस बीच केजरीवाल इस विवाद पर लोगों का वोट बटौर पाएंगे क्योंकि दिल्ली में मतदान होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त रह गया है।

इस बीच पर्चा विवाद को लेकर गौतम गंभीर के समर्थन में काफी लोग आ गए हैं। क्रिकेट जगत से भी कईं क्रिकेटर्स ने गौतम गंभीर का समर्थन किया है। इस पूरे घटनाक्रम पर हरभजन सिंह ने आश्चर्य जताया और कहा, “गौतम गंभीर को लेकर कल को हुए घटनाक्रम के बारे में मैं चकित हूं, मैं उन्हें बहुत अच्छे तरीके से जानता हूं, वे महिलाओं के खिलाफ कभी अपशब्द नहीं बोल सकते हैं, वह जीतते हैं या फिर हारते हैं ये अलग बात है लेकिन ये आदमी इन सब चीजों से ऊपर है।” हरभजन सिंह के इस बयान से स्पष्ट है किस गंभीर कभी इस तरह की घटिया हरकत सोच भी नहीं सकते।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण भी पर्चा विवाद पर गौतम गंभीर के पक्ष में खड़े हुए। उन्होंने कहा कि वे गौतम गंभीर को दो दशकों से जानते हैं और वे उनकी ईमानदारी, चरित्र और महिलाओं के लिए उनकी इज्जत पर गारंटी दे सकते हैं।

गौतम गंभीर के पक्ष के लोग या क्रिकेट जगत के लोगों ने ही नहीं बल्कि विपक्षी खेमे से भी यह कहा गया है कि, गौतम गंभीर इस तरह की हरकत कभी नहीं कर सकते। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा है कि मैं गौतम गंभीर को थोड़ा बहुत जानता हूं, मुझे नहीं लगता है कि वह इस तरह की गिरी हुई हरकत करेंगे।

बड़ी सेलीब्रिटीज ही नहीं बल्कि आम जनता भी पर्चा विवाद में गौतम गंभीर के समर्थन में आ खड़ी हुई हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर गौतम गंभीर का समर्थन कर रहे हैं। क्रिकेट से जुड़़े मुद्दों पर टिप्पणियां करने वाले ‘सर जडेजा फैन’ नाम के एक ट्विटर हैंडल ने भी लिखा कि, जितना हम गंभीर को जानते हैं, उसके आधार पर कह सकते हैं कि गौतम इतना नीचे कभी नहीं गिर सकते। वहीं इस्तेमाल की गई भाषा को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह आप पार्टी की एक और ‘दर्टी ट्रिक्स’ है।

लोगों का कहना है कि, यह हो ना हो आम आदमी पार्टी की ही करतूत हो सकती है। आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा भी इसी तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। वहीं इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार लोगों का कहना है कि, उन्हें कभी इस तरह के पर्चे मिले ही नहीं। अब सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है लेकिन, गौतम गंभीर के स्वभाव को देखते हुए उनसे इस तरह की हरकत की उम्मीद कोई भी तार्किक व्यक्ति सपने में भी नहीं कर सकता

Exit mobile version