भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर इटली के एक पत्रकार ने बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे ने भारत ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया को एयर स्ट्राइक के सच से रूबरू करवाने का काम किया है। बता दें कि, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर फिदायिन हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। वायुसेना की इस एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों और कुछ लेफ्टिस्ट मीडिया चैनलों ने सवाल उठाए थे। इटली के पत्रकार फ्रेंसेसा मैरिनो की रिपोर्ट उन सभी सवालों का एक करारा जवाब है।
मैरिनो ने STRINGERASIA.IT पर इस पूरी घटना का ब्यौरा प्रस्तुत कर देश-दुनिया को हैरान कर दिया है। मैरिना ने लिखा, ‘भारतीय वायुसेना ने तड़के साढ़े तीन बजे एयर स्ट्राइक की थी। मेरी सूचना के अनुसार, एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के शिंकयारी आर्मी कैंप से सेना की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची थी।’
मैरिनो ने रिपोर्ट में बताया कि ‘सेना की टुकड़ी हमले के दिन सुबह 6 बजे घटनास्थल पर पहुंची। शिंकयारी बालाकोट से 20 किलोमीटर दूर है और यह पाकिस्तान आर्मी का बेस कैंप भी है। इस जगह पर पाकिस्तानी सेना की जूनियर लीडर्स एकेडमी भी है। आर्मी की टुकड़ी के बालाकोट पहुंचते ही वहां से कई जख्मी लोगों को पाकिस्तान आर्मी के अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आर्मी कैंप के अस्पताल में अभी भी तकरीबन 45 लोगों का इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान अभी तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।’
Biggest Balakot Airstrike Newsbreak: In an article, Italian journalist has confirmed casualties caused by airstrikes.
More details by @RShivshankar in conversation with @PadmajaJoshi. pic.twitter.com/6yFSkdCxP7
— TIMES NOW (@TimesNow) May 8, 2019
मैरिनो ने रिपोर्ट में आगे बताया कि ‘इलाज के बाद जो लोग ठीक हो गए हैं उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने अपनी कस्टडी में रखा है और उन्हें अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है। कई हफ्तों तक छानबीन कर अपने सूत्रों के माध्यम से जो जानकारी मैंने जुटाई है, इस जानकारी के अनुसार कहा जा सकता है कि हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई कैडर मारे गए हैं। वहीं भारत की एयर स्ट्राइक में मरने वाले आतंकियों की संख्या 130 से 170 तक हो सकती है। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिनकी मौत इलाज के दौरान हुई है।’
इटैलियन पत्रकार ने आगे बताया कि, ‘जो आतंकी मारे गए उनमें 11 आतंकियों के ट्रेनर भी हैं। इन ट्रेनर्स में कुछ बम बनाने और हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने वाले भी आतंकी हैं। जिन परिवारों के लोग इस हमले में मारे गए, उनकी ओर से कोई जानकारी बाहर लीक न हो, इसके लिए भी जैश ए मोहम्मद द्वारा पूरे बंदोबस्त किए गए। वहीं मरने वाले आतंकियों के घर जाकर जैश के आतंकियों ने मुआवजा तक दिया है।’
इस तरह इस इटैलियन पत्रकार ने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी है। इटरैलियन पत्रकार के अनुसार भारतीय विमानों ने बालाकोट में जबरदस्त तबाही मचाई थी। पत्रकार के अनुसार इस हमले में 170 आतंकी मारे गए। उसके अलावा 20 आतंकी इलाज के दौरान मारे गए और 45 आतंका आज भी हॉस्पीटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
इटैलियन पत्रकार ने रिपोर्ट में बताया, ‘फिलहाल कैंप में कुछ बच्चे और 3-4 मौलवी ही दिख रहे हैं क्योंकि इसे पूरी तरह खाली करा दिया गया है ताकि जैश की किसी भी गतिविधि का निशान न मिल सके। जैश-ए-मोहम्मद के कैंप के ठीक बगल में बिसियन टाउनशिप है जहां के लोग अभी भी ये बातें करते मिल जाते हैं कि हमले के अगले दिन कई गाड़ियों में मलबा भर कर कुन्हार नदी में गिराते देखा गया था। इन इलाकों में यह भी बातें होती हैं कि जैश ने अपने लोगों को भरोसा दिलाया है कि वक्त मिलते ही भारतीय वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लिया जाएगा।’
मैरिनो ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि, जैश के इस आतंकी कैंप का पूरा नियंत्रण इस समय पाकिस्तानी आर्मी के हाथों में है। इसकी कमान मुजाहिद बटालियन के कैप्टेन रैंक का एक अधिकारी संभालता है। कैंप तक जाने के लिए धूल भरी सड़क पर लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित है। यहां तक कि, स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकती है।’
इस तरह इटैलियन पत्रकार मैरिनो की यह रिपोर्ट बालाकोट हमले के हर उस सच को उजागर करती है जो इस बात का सबूत है कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में जैश को भारी मात्रा में नुकसान पुहंचा है और अब पाकिस्तान इसे छुपाने की कोशिश कर रहा है।