लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं, और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार एक बार फिर स्पष्ट बहुमत पाती दिख रही है। ताज़ा परिणामों के अनुसार भाजपा समर्थित एनडीए गठबंधन 500 सीटों पर अभी तक 306 सीटों पर आगे चल रही हैं। न सिर्फ भाजपा उत्तर प्रदेश में महागठबंधन और काँग्रेस के दोहरे वार से बचने में सफल रही है, बल्कि दिल्ली एनसीआर, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी प्रचंड बहुमत से विजयी प्रतीत होती है।
इन रुझानों के साथ जहां भाजपा खेमे में हर्षोल्लास छाया हुआ है, वहीं काँग्रेस के साथ उनके कट्टर समर्थक लेफ्ट लिब्रल गैंग में मानो सन्नाटा पसर हो गया हो। इक्के दुक्के ट्वीट छोडकर दरबारी ब्रिगेड को मानो साँप सूंघ गया हो। इनके हावभाव आप इसी तस्वीर से समझ सकते हैं –
हालांकि इसमें कई लेफ्ट लिब्रल ऐसे भी थे, जो अपने बड़बोलेपन से बाज़ नहीं आए। टुकड़े टुकड़े गैंग की सदस्या और अलगाववादी नेता शेहला राशिद शोरा ने एक बार फिर डिवाइड एंड रुल की संकीर्ण राजनीति खेलते हुये निम्नलिखित ट्वीट पोस्ट किया:-
https://twitter.com/Shehla_Rashid/status/1131404209704833025
शेहला की हाँ में हाँ मिलाते हुये पत्रकार राणा अय्युब ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के आगे चलने पर भोपाल क्षेत्र के जनादेश का मज़ाक उड़ाते हुये ये कहा :-
Pragya Thakur leading from Bhopal. Clearly this is what India wants. https://t.co/VqZGOb8kQ1
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) May 23, 2019
पर हद तो तब हो गयी जब लेफ्ट लिब्रल प्रोफेसर अशोक स्वेन ने मौजूदा जनादेश का मखौल उड़ाते हुये एक बार फिर मोदी सरकार को तानाशाह घोषित किया:-
https://twitter.com/ashoswai/status/1131415080481042432
इनके अनुसार जनता ने तो रोबर्ट मुगाबे, एडोल्फ हिटलर जैसे क्रूर शासकों को भी चुना था, तो यह जनादेश कोई जनादेश नहीं। कोई नहीं अशोक जी, हम आपका दर्द समझते हैं, पर अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गयी खेत! वर्तमान लोक सभा के परिणामों से एक बात साफ है, की तमाम प्रयासों के बावजूद न सिर्फ मोदी लहर कायम है, बल्कि जनता का प्रधानमंत्री मोदी के सुशासन में अब भी प्रबल विश्वास है। हमें आशा है की हमारे लेफ्ट लिब्रल गैंग इस सदमे से जल्दी उबरेंगे ।