17वें लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान घोषित हो गए है, और विपक्ष की ज़बरदस्त लामबंदी के बावजूद भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ में वापसी कर रही है। ताज़ा परिणामों के अनुसार भाजपा समर्थित एनडीए गठबंधन 542 सीटों में से 332 सीटों पर आगे चल रहा है। इतना ही नहीं, यूपीए गठबंधन महज 96 सीट पर सिमट गयी है। और तो और, यूपी में भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने का दावा करने वाली सपा बसपा महागठबंधन को 25 सीट भी नहीं नसीब हुए।
भाजपा की विजय सुनिश्चित होते ही उन्हे विभिन्न हस्तियों ने बधाई देनी शुरू कर दी। जहां वयोवृद्ध नेता एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने देशवासियों को बधाई दी, वहीं भाजपा के संयुक्त उपाध्यक्ष बी एल संतोष ने कर्नाटक इकाई को प्रचंड बहुमत प्राप्त करने पर बधाई दी।
प्रधान मंत्री जी @narendramodi – भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूँ.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 23, 2019
BJP will cross 50% vote share in Karnataka …. A remarkable achievement in a 3 Party state … 👍👍👍@BJP4India @BJP4Karnataka @amitmalviya @suvarnanewstv
— B L Santhosh ( Modi Ka Parivar ) (@blsanthosh) May 23, 2019
जहां प्रचलित लेखक शेफाली वैद्य खुशी से फूली नहीं समा रही थी, वहीं जाने माने एक्टर परेश रावल ने अपने ट्विट्टर टाइमलाइन पर भारतीय जनता पार्टी की विजय की खुशी में विभिन्न ज़ायकों की रैसिपि भी शेयर करने लगे –
I am SO happy, I could burst :)
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) May 23, 2019
Recipe plz … for tomorrow celebration! https://t.co/DAn29Y5fxx
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 22, 2019
प्रख्यात पत्रकार केटी होप्किंस, जो हिन्दुत्व की प्रखर समर्थक, मोदी की विजय से काफी प्रसन्न दिखी, और उन्होने अपनी प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुये निम्नलिखित ट्वीट लिखा –
https://twitter.com/KTHopkins/status/1131419169004707841
अब ऐसे में हमारे परम पूज्य अधिवक्ता एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ॰ सुब्रमण्यम स्वामी कैसे पीछे रहते? उन्होने भारतीय जनता पार्टी को बधाई देते अपने यूपी के संदर्भ में दी भविष्यवाणी पर भी इस ट्वीट में प्रकाश डाला –
BJP will get 50+ seats in UP despite gatbandan. This is the hope I had expressed after Namo said Jai Shree Ram in Ayodhya
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 23, 2019
प्रधानमंत्री मोदी का निष्पक्ष इंटरव्यू लेने के बावजूद लेफ्ट लिब्रल गैंग के निशाने पर रहने वाली एएनआई पत्रकार स्मिता प्रकाश भी मौजूदा परिणामों पर फूली नहीं समा पायी। भारतीय जनता पार्टी को बधाई देते निम्नलिखित ट्वीट में आम आदमी पार्टी पर स्मिता प्रकाश ने यह तंज़ भी कसा –
Delhi may lagbhag AAP nahi jeet rahi. As per early trends. pic.twitter.com/6nbFFnm4Om
— Smita Prakash (@smitaprakash) May 23, 2019
भारतीय जनता पार्टी की इस जीत से न सिर्फ देश में एक नया उत्साह भर गया है, बल्कि देशवासियों की उम्मीद को और संबल मिल रहा है। हम आशा करते हैं की प्रधानमंत्री मोदी इस दूसरे सत्र में भी उसी तरह देश की सेवा करेंगे जैसे उन्होने पहले सत्र में की थी।