अपने राज्य पंजाब में सिद्दू के चुनाव प्रचार पर छाए संकट के काले बादल, उनका चुनावी सभाओं में चिल्लाना ही बना कारण

PC : aajtak

नवजोत सिंह सिद्दू इस लोकसभा चुनाव में अपने मुंह से इतने वाहियात शब्द बोल चुके हैं कि, अब तो उनके गले ने भी जवाब दे दिया है। खबर है कि, चुनावी रैलियों में लगातार भाषण देने के कारण कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का गला खराब हो गया है। उन्हें कुछ दिन के लिए आराम करने को कहा गया है और उनका इलाज चल रहा है। इसके चलते अब वे अगले कुछ दिनों तक चुनावी रैलियों में प्रचार नहीं कर पाएंगे।

नवजोत सिंह सिद्दू के कार्यालय की ओर से मीडिया को बताया गया है कि, नवजोत सिंह सिद्धू के गले का इलाज चल रहा है क्योंकि अत्यधिक भाषणों की वजह से उनका वोकल कोर्ड खराब हो गया है। इसे ठीक करने के लिए वे स्टेरॉयड और इंजेक्शन ले रहे हैं। कार्यालय से कहा गया कि, सिद्धू आराम कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द दोबारा कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर सकें।

कांग्रेस के लिए सिद्दू का गला खराब होना बड़ी मुसीबत बन गया है। वह इसलिए क्योंकि पंजाब में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण यानि 19 मई को मतदान होना है। यानी जिस सिद्दू ने कांग्रेस के लिए बाकी राज्यों में इतना प्रचार किया वे सिद्दू अब अपने राज्य में ही चुनाव प्रचार करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।

बता दें कि, सिद्दू पिछले दिनों धुआंधार चुनावी रैलियों में व्यस्त थे। उनका नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में है। दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश और यूपी तक उन्होंने चुनावी रैलियां कीं। वे हर बड़े उम्मीदवार के लिए प्रचार में नजर आ रहे थे और अब अपने ही राज्य में प्रचार करने का समय आया तो उनके गले ने जवाब दे दिया है।

आपको बता दें कि, चुनावों में प्रचार के दौरान सिद्दू ने बहुत सी ऐसी बातें कहीं तो अशोभनीय ही नहीं बल्कि निंदनीय भी थीं। यहां तक कि सिद्दू ने प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया। पीएम मोदी पर एक बयान के चलते चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब देने को भी कहा था। हाल ही में एक रैली में सिद्दू ने कहा था कि, मोदीजी उस दुल्हन की तरह है जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले कि वो काम कर रही है। सिद्दू के इस बयान से साफ पता चलता है कि, उनकी विचारधारा कितनी रेसिस्ट और सेक्सिस्ट है। भोपाल में तो एक रैली में उन्होंने यह भी कह दिया था कि, मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और तुमसे सच बुलवाना असंभव है नरेंद्र मोदी।

राजनीति की अगर कोई निचले स्तर की सीमा होगी, तो सिद्दू उसे भी पार कर गए लगते हैं। हाल ही में उनके और बीजपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच एक जुबानी जंग हुई थी जिसमें उन्होंने संबित पात्रा के लिए कहा था कि, मौसमी मेंढ़क की तरह संबित पात्रा टर्र-टर्र करते हैं। इसी तरह अनेकों बार उन्होंने अपने भाषणों में अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। अब देखना यह है कि, क्या सातवें चरण के मतदान तक सिद्दू का गला फिर से सही हो पाता है? क्या वे आचार संहिता लगने से पहले पंजाब में चुनाव प्रचार कर पाते हैं? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो इस समय नवजोत सिंह सिद्दू और कांग्रेस पार्टी को परेशान किये हुए हैं।

Exit mobile version