हार का दर्द झेल रही कांग्रेस पार्टी नहीं सह पाई पीएम मोदी की तारीफ, पार्टी नेता को किया बर्खास्त

अब्दुल्लाकुट्टी कांग्रेस

PC: Naidunia

2014 के बाद 2019 लोकसभा चुनाव में भी करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस की हालत क्षेत्रीय पार्टी से भी बदतर हो गई है। इस चुनाव में मोदी सुनामी ऐसी चली की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अमेठी लोकसभा की अपनी सीट बचा पाने में असफल रहे और हर तरफ सिर्फ भगवा ही छा गया। ऐसे में इस महाविजय के बाद हर कोई प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करता नजर आ रहा है। लेकिन एक व्यक्ति को पीएम मोदी की तारीफ करना काफी महंगा पड़ गया और वह कोई और नहीं कांग्रेस पार्टी के नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी जिन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये पीएम मोदी की तारीफ़ों के पुल बांधे जो उनके लिए काफी भारी पड़ गया।

अब आपको बताते हैं कि, आखिर अब्दुल्लाकुट्टी ने ऐसा क्या लिखा था जिसकी वजह से उनको कांग्रेस पार्टी ने बर्खास्त कर दिया। दरअसल, अब्दुल्लाकुट्टी ने करीब एक हफ्ते पहले फेसबुक पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट के जरिये पीएम मोदी की प्रचंड जीत और गांधीवादी अमूल्यों का गुणगान किया था। अब्दुल्लाकुट्टी ने “नरेंद्र मोदी की शानदार जीत’ शीर्षक के साथ हर लाइन में उनकी तारीफ करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट लिखा था ‘यह मोदी को मिली माहविजय के पीछे उनके द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला और स्वच्छ भारत जैसी सफल योजनाओं के कारण हुआ है।‘ वह आगे लिखते हैं ‘प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में जिस तरह से देश के 6 करोड़ से अधिक लोगों को एलपीजी गैस मुहैया करा उनको चूल्हे से उठने वाले हानिकारिक प्रदूषण से निजात दिलाने का काम किया वह सराहनीय है।‘जनता के लिए शुरू की गई इन योजनाओं के कारण ही आम जनता ने उनपर अपार भरोसा जताया और 2014 के मुक़ाबले और अधिक वोट देकर फिर से मोदी सरकार बनाने में योगदान दिया’।

इससे पहले भी अब्दुल्लाकुटी पीएम मोदी की तारीफ़ कर चुके हैं। साल 2009 में उन्होंने गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं जिसके चलते उन्हें माकपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था..वह साल 1999, 2004 में केरल की कुन्नूर सीट से सांसद भी रहे हैं।

कांग्रेस के इस रवैये से यह पता चलता है कि, वह पीएम मोदी की महाविजय को पचा नहीं पा रही है जिससे वह किसी भी कार्यकर्ता या नेता द्वारा उनकी तारीफ को सुन आगबबूला हो जा रही है। आपको बता दें कि, अब्दुल्लाकुट्टी द्वारा मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेस ने सफाई मांगी थी तब उन्होंने अपने बयान में कहा था कि, वह बस अपने विचारों को व्यक्त कर रहे थे जो नरेंद्र मोदी की जीत के बाद हर कोई कर रहा था। ऐसे में यह साफ है कि, कांग्रेस अपनी हार का दर्द और भाजपा की प्रचंड जीत को सहन नहीं कर पा रही है। जाहिर है पीएम मोदी देश की जनता की भलाई और उनके विकास के लिए लगातार कदम उठाते रहे हैं जिसकी वजह से उनको इस चुनाव में जनता का पूरा समर्थन मिला और देश भर में भगवा छा गया। शायद अब्दुल्लाकुट्टी द्वारा पीएम की तारीफ करना कांग्रेस पार्टी की चुनाव में मिली हार के घाव पर नमक छिड़कने जैसा था जिसका गुस्सा वह अब पार्टी नेताओं पर निकाल रही हैं। हालांकि, गुस्सा निकालने की बजाय पार्टी को अपने प्रदर्शन में सुधार ..और खामियों पर काम करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए जिससे भविष्य में पार्टी को इस तरह की शर्मनाक हार का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version