21 जून को विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूम धाम से मना रहा था। देशभर में जगह जगह विभिन्न राजनेताओं और हस्तियों ने योग दिवस में काफी रुचि दिखाई और हिस्सा लिया। हालांकि, कुछ लोगों को योग दिवस की भव्यता भी नागवार गुज़री। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी, जिन्होंने इस अवसर पर बड़ा ही आपत्तीजनक ट्वीट डाला –
New India. pic.twitter.com/10yDJJVAHD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2019
इस ट्वीट में उन्होंने योगासन कर रहे आर्मी डॉग यूनिट का अपमान किया जो देश की सुरक्षा के लिए काम करते हैं। ‘नए इंडिया’ का तंज़ निस्संदेह भाजपा को कटघरे में लेने की तरफ ही इशारा कर रहा था। लेकिन अपने अंधविरोध में राहुल गांधी ने न सिर्फ देश के जवानों का अपमान किया बल्कि आर्मी ओडग यूनिट का भी अपमान किया।
इस ट्वीट के बाद राहूल गांधी पूरे सोशल मीडिया पर हँसी के पात्र बने। लोग उन्हे खूब ट्रोल कर रहे है। उनसे यह भी सवाल पूछा जा रहा है की आखिर कौन उनके सोशल मीडिया अकाउंट को नियंत्रित कर रहा हैं। अब, राहुल गांधी को अभिनेता रणवीर शौरी ने ट्वीट कर लताड़ा है।
Hate much? https://t.co/Lngh7ptV4U
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) June 21, 2019
रणवीर शौरी ने राहुल गांधी को ट्वीट कर जवाब दिया कि उनका ट्वीट असंवेदनशील है। और न केवल उन्होंने राहुल गांधी से राजनीति छोड़ने के लिए कहा है, बल्कि यह कहा है कि उनके और उनके परिवार के राजनीति छोड़ने के बाद ही “न्यू इंडिया” बनेगा। उन्होंने कांग्रेस के समर्थको को कहा कि, “मजाक यह है कि कांग्रेस पार्टी अब आप ही जैसे कुछ लोगो तक सीमित रह गयी है जो एक वंश की पूजा करते हैं!”
The joke is that the Congress party is reduced to clowns like you who worship one dynasty! 😂
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) June 22, 2019
यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया है। लोकसभा चुनावों से पहले, उन्होंने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वीडियो में उन्होंने कहा था, “क्या हमारे देश में मौजूदा समस्याएं पिछले 5 वर्षों के दौरान ही सामने आई हैं? क्या 2014 से पहले हमारा देश सही रास्ते पर था? क्या इन 5 वर्षों से पहले हमारे पास देश में कोई दंगे नहीं हुए थे? क्या पहले भी धर्म के नाम पर गरीब कसाई या मारे नहीं गए थे? तब बेरोजगारी और भूख की समस्या नहीं थी? इन सभी समस्याओं के लिए 5 साल पुरानी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराना सही है? इतने बड़े देश की सभी समस्याओं को हल करने के लिए 5 वर्ष पर्याप्त नहीं”
The joke is that the Congress party is reduced to clowns like you who worship one dynasty! 😂
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) June 22, 2019
राहुल गांधी के वर्तमान ट्वीट ने न केवल देश और सेना का अपमान किया है, बल्कि सशस्त्र बलों के कुलीन डॉग स्क्वाड का भी अपमान किया है। यह अभ्यास बीएसएफ और भारतीय सेना की ओर से एक अत्यंत प्रशंसनीय इशारा था, क्योंकि लोग अक्सर राष्ट्र के प्रति डॉग यूनिट के योगदान की अनदेखी करते हैं। हालाँकि, राहुल गांधी मदद नहीं कर सकते, लेकिन खुद को राजनीति के निम्न स्तर पर ले जा चुके है। इसी असंवेदनशीलता की ओर इशारा करते हुए, रणवीर शौरी जैसे लोग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि राहुल गांधी जैसे लोग हमारे मातृभूमि का अपमान करने से पहले दोबारा सोंचे।