उधम सिंह की बायोपिक 2 अक्टूबर 2020 को होगी प्रदर्शित

हाल ही में प्रसिद्ध फ़िल्मकार शूजीत सरकार ने घोषणा की है कि उनकी बहुप्रतिष्ठित बायोपिक ‘सरदार उधम सिंह’ अगले वर्ष, यानि 2020 में 2 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। इस बात की पुष्टि स्वयं शूजीत सरकार एवं प्रसिद्ध फिल्म आलोचक एवं विश्लेषक तरण आदर्श कर चुके हैं।
मुंबई मिरर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शूजीत सरकार कहते हैं, ‘हां, हम फिल्म को 2 अक्टूबर 2020 को सिनेमाघरों में लायेंगे। बाकी शूट शेड्यूल, पोस्ट प्रॉडक्शन और फिल्म को खत्म करने की समय सीमा को ध्यान में रखते हुए मेरे निर्माताओं एवं रोनी लाहिड़ी एवं शील कुमार ने मुझे इस तारीख का सुझाव दिया। मुझे भी यह तारीख अगले वर्ष के लिए उपर्युक्त लगी और मैंने इसपर अपनी सहमति जता दी।‘

आपको बता दें कि आगामी फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ हुतात्मा क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह कम्बोज उर्फ राम मोहम्मद सिंह आजाद पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार का भयावह मंज़र से देखा था। हालांकि, इस नरसंहार के पीछे ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड हैरी डायर का हाथ था, पर उधम कभी भी नहीं भूले थे कि इस नरसंहार को असल में स्वीकृति पंजाब के तत्कालीन उपराज्यपाल माइकल ओ ड्वायर ने दी थी, जिन्हें बाद में कई अंग्रेज़ी संस्थाओं ने इसके लिए पुरस्कृत भी किया था।

तमाम कठिनाइयों से जूझते हुए, और विभिन्न प्रकार के कार्यों, जैसे आटोमोबाइल इंजीनियर, एक्टर, बाइकर इत्यादि का अनुभव लेते हुए उधम सिंह ने आखिरकार 21 वर्ष बाद 13 मार्च 1940 को लंदन के कैक्सटन हाल में एक अधिवेशन के दौरान माइकल ओ ड्वायर को गोलियों से छलनी करते हुए धारशायी कर दिया। इसके लिए उन्हें मृत्युदंड की सज़ा सुनाई गयी थी और 31 जुलाई 1940 को पेंटनविल प्रिज़न में उन्हें फांसी पर लटका दिया गया था।

यूं तो उधम सिंह को पर्दे पर 2000 में ही राज बब्बर ने पहली बार जीवंत किया था, परंतु वो पंजाबी फिल्म थी, और ये प्रथम अवसर होगा जब कोई महत्वपूर्ण बॉलीवुड निर्देशक इस अमर क्रांतिकारी के जीवन को पर्दे पर उतारगें। शूजीत सरकार एक बेहद मंझे हुए निर्देशक हैं, जिनहोंने काफी गूढ़ एवं संवेदनशील मुद्दों पर बड़ी ही सरल और मनोरंजन फिल्में बनाई हैं, जैसे ‘विक्की डोनर’, ‘पिकू’, ‘अक्टूबर’ इत्यादि। ऐसे में उनका उधम सिंह बायोपिक संभालना अपने आप में इस बात का सूचक है कि इस विषय के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।

यही नहीं, विक्की कौशल को इस फिल्म में मुख्य किरदार के लिए चुना गया है और वो अपने अभिनय से जनता के बीच अमित छाप छोड़ेंगे। अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म सरदार उधम सिंह के प्रभावशाली व्यक्तित्व को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विक्की कौशल एक बेहद सुलझे हुए, प्रतिभावान अभिनेता है, जो ‘मसान’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘राज़ी’, ‘ज़ुबान’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए काफी विख्यात है।

हाल ही में प्रदर्शित ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ में पैरा एसएफ़ कमांडों मेजर विहान सिंह शेरगिल के तौर पर विक्की कौशल ने सेना के गौरव को बखूबी पर्दे पर उतारा, जिसके लिए उन्हें देशभर से इस किरदार के लिए काफी प्रसिद्धि मिली। ऐसे में यदि कोई सरदार उधम सिंह के किरदार के साथ पूर्ण न्याय कर सकता है, तो वे केवल विक्की कौशल ही हो सकते हैं।

‘सरदार उधम सिंह’ की रिलीज़ डेट तय होने से जहां एक तरफ कई प्रशंसक और देशभक्त बड़ी उत्सुकता से इस फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे होंगे, वहीं कुछ लेफ्ट लिबरल के दिल में बेचैनी भी अवश्य बढ़ रही होगी, क्योंकि गांधी जयंती के दिन किसी क्रांतिकारी की वीरगाथा का सिनेमा स्क्रीन पर आना इनके लिए बिलकुल भी हितकारी नहीं होगा।

Exit mobile version