अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद चांदनी चौक के एक मंदिर पर हुए हमले के मामले में अब तक 17 गिरफ्तार

चांदनी चौक में हुई घटना पर जबसे गृह मंत्री अमित शाह ने संज्ञान लिया है, तब से मानों इस मामले को लेकर चल रही जांच को गति मिल गयी है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक वयस्क और चार किशोरों को इसी मामले के संबंध में हिरासत में लिया है। इन गिरफ्तारियों से इस मामले से संबन्धित कुल गिरफ्तारियां अब 17 अभियुक्तों तक पहुंच चुकी है। चूंकि पुलिस पूरी तरह सक्रिय है, इसलिए कई और लोगों को हिरासत में लिया जाना संभव है।   

बता दें कि 30 जून को चांदनी चौक में 2 गुटों में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद हुआ था और ये विवाद जल्द ही पत्थरबाजी में परिवर्तित हो गया। इसके बाद घटनास्थल के पास स्थित मंदिर में काफी तोड़-फोड़ की गयी थी। दरअसल, ये विवाद तब शुरू हुआ जब एक व्यक्ति घर के पास स्कूटर पार्क कर कुछ लोग नशेबाजी कर रहे थे लेकिन इन लोगों की इस हरकत का विरोध करने पर मामला बढ़ा था।  

इस विवाद के बढ़ने के बाद पार्किंग के विरोध से नाराज अभियुक्तों ने अपने कुछ साथियों को इकठ्ठा कर घर के मालिक और उसके परिवार वालों की पिटाई कर दी। दोनों गुट अलग-अलग समुदाय से हैं। ये मामला तब और बढ़ गया जब नशे में धुत्त कुछ लोगों ने पास में स्थित मंदिर को विकृत करने का निर्णय लिया। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि उस उग्र भीड़ में कुछ लोगों ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे भी लगाए थे।  

इस हमले की खबर जब सोशल मीडिया पर फैली तो इस घटना ने देश को झकझोर दिया। इसके बाद एक स्वर में देशभर में इस घटना के विरोध में अभियान चलाये गए। फलस्वरूप बुधवार को अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक को मामले पर चर्चा करने और पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन पर संज्ञान लेने के लिए बुलाया।

बैठक के बाद पटनायक ने कहा, “मैंने उन्हें यहां की स्थिति के बारे में बता दिया है। स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। हमें सीसीटीवी फुटेज मिली है। यहां पर अपराधियों का एक गुट है, और हम फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं। जो भी इस घटना में लिप्त है, सबके विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा।“

ऐसा प्रतीत होता है कि इस मामले में अमित शाह का हस्तक्षेप काफी प्रभावी रहा और पुलिस अब पूरी तरह सक्रिय है। अमित शाह के अलावा चाँदनी चौक क्षेत्र से सांसद और केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मंगलवार को घटना स्थल की समीक्षा और स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। इस घटना के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि , ‘जो कुछ भी हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण और काफी पीड़ादायक है। मंदिर में जो कुछ भी हुआ है, उसे क्षमा नहीं किया जा सकता।‘  

डॉ. हर्ष वर्धन द्वारा घटनास्थल का दौरा करने के पश्चात लोगों के लिए स्थिति अब सामान्य हो गयी है। गुरुवार को पुलिस द्वारा दिये गए बयान के अनुसार स्थिति अब सामान्य हो गयी है और बाज़ार भी खुलने लगे हैं। 

स्थिति को नियंत्रण में लेकर अमित शाह ने यह सिद्ध कर दिया है कि ये घटना न केवल अशोभनीय है, अपितु किसी भी स्थिति में क्षमा के योग्य नहीं है। इसके अलावा ये मामला न केवल सरकार के लिए, बल्कि पुलिस के लिए भी काफी महत्वपूर्ण हो चुका है। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को तलब कर अमित शाह ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि चाँदनी चौक मामले को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जाएगा, और त्वरित न्याय किया जाएगा। गृह मंत्री के निजी भागीदारी से यह बात साफ होता है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में लिप्त अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।  

Exit mobile version